अपडेटेड 12 October 2025 at 11:17 IST

दिल्ली निकल रहे थे तेजस्वी यादव, आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने क्यों घेर लिया? जाते-जाते किया बड़ा वादा

Bihar Election 2025: रविवार को पटना में जब तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग के मंथन के लिए दिल्ली रवाना हो रहे थे, तभी आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने उन्हे लालू-राबड़ी आवास के बाहर घेर लिया। चुनाव से पहले आरजेडी की मुसीबत बढ़ गई है। पटना में कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी की मौजूदा विधायक रेखा देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच कार्यकर्ता रेखा देवी को टिकट नहीं देने की मांग करते दिखे।

Follow :  
×

Share


दिल्ली निकल रहे थे तेजस्वी यादव, आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने क्यों घेर लिया? | Image: RJD/X

Bihar Election: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। रविवार को पटना में जब तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग के मंथन के लिए दिल्ली रवाना हो रहे थे, तभी आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने उन्हे लालू-राबड़ी आवास के बाहर घेर लिया। चुनाव से पहले आरजेडी की मुसीबत बढ़ गई है। पटना में कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी की मौजूदा विधायक रेखा देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच कार्यकर्ता रेखा देवी को टिकट नहीं देने की मांग करते दिखे।

आवास पर भारी हंगामे के बीच तेजस्वी यादव बाहर आए लेकिन इस मामले से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। ऊपर से उन्होंने जनता से बड़ा वादा कर दिया । दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से सीट शेयरिंग को लेकर मंथन करने जा रहे तेजस्वी ने कहा कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है उसे सरकारी नौकरी मिलेगी और 14 नवंबर के बाद से बिहार के लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिल जाएगी। इतना कहने के बाद वो कार से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। आज दिल्ली में तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग को लेकर खड़गे और राहुल गांधी से अहम मीटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें लैंड फॉर जॉब केस मामले में कोर्ट में पेश होना है। 

लालू-राबड़ी आवास पर क्यों मचा हंगामा?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पटना में लालू-राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता जमकर हंगामा कर रहे हैं। ये प्रदर्शन राजद विधायक रेखा देवी के खिलाफ है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें फिर से टिकट नहीं दिया जाए।

तेज प्रताप ने तेजस्वी के वादों पर कसा तंज

बिहार चुनाव में इस बार तेजस्वी यादव की लड़ाई सिर्फ विपक्षी पार्टियों से नहीं बल्कि अपने सगे भाई से भी है। आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' का गठन किया है। चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने छोटे भाई के 'नौकरी देने वाले' बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले राजद की सरकार तो बन जाए। जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से पूछा कि आप किस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वो गुस्सा गए और कहा, ''मैंने पहले ही कह दिया है कि मैं अपनी पुरानी सीट महुआ से चुनाव लड़ूंगा तो बार-बार एक ही सवाल क्यों पूछते हो।''

इसे भी पढ़ें: फ्लैश बैक : जब देश में पहली बार बिहार के इस जिले में हुई बूथ कैप्चरिंग, डॉन काका कामदेव सिंह ने बंदूकों के दम पर लूट लिया था वोट


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 11:01 IST