अपडेटेड 4 October 2025 at 21:12 IST

Bihar Election: 'मुझे चुनाव हराने में पवन सिंह...', 'पावर स्टार' की वापसी पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले- BJP ने भीतरघात...

पवन सिंह की बीजेपी में वापसी के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें वापस लाने का फैसला बीजेपी के नेताओं का है। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है।

Follow :  
×

Share


पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा | Image: X

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें का ऐलान कभी हो सकता है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी गलियारों में बयानबाजी भी जोर पकड़ रहा है। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह पुराने गिले शिकवे भुलाकर एक बार फिर घर वापसी कर ली है। अब उनकी वापसी पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में उनकी हार किस वजह से हुई थी।


रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बातचीत की। पवन सिंह की बीजेपी में वापसी के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें वापस लाने का फैसला बीजेपी के नेताओं का है। इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। वहीं, जब कुशवाहा से ये सवाल किया गया कि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर आपकी हार का कारण बने तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, मुझे चुनाव हराने में पवन सिंह का कोई दोष नहीं।

पवन सिंह की वजह चुनाव नहीं हारा-कुशवाहा

वहीं, लोकसभा में चुनाव में अपनी हार पर कुशवाहा ने कहा, बीजेपी के लोगों ने भीतरघात किया इसलिए मेरी हार हुई और ये बात प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी को पता है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन वह बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से पर्चा भरा, लेकिन हार गए। उनके इस कदम से एनडीए को भी नुकसान हुआ और उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट में हार का सामना करना पड़ा था।

पवन की वापसी पर NDA को कितना होगा फायदा?

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शाहाबाद क्षेत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, खासकर काराकाट, जहां भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के प्रवेश ने पूरे समीकरण को बदल दिया है। मंगलवार को पवन सिंह ने ना सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। वहीं, ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि पवन सिंह को बिहार चुनाव में दो सीटों का लालच दिया जा रहा है।

नीतीश के उत्तराधिकारी के सवाल पर क्या बोले कुशवाहा?

वहीं, नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि उन्हें समय रहते अपना उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए नहीं तो जेडीयू को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा । तीन साल पहले नीतीश जी ने एक मीटिंग में अपने उतराधिकारी के बारे में सोचा था।मैं भी उस मीटिंग में मौजूद था।अभी समय है कि नीतीश जी अपने पुत्र निशांत को जेडीयू की जिम्मेवारी सौंपे तभी पार्टी बचेगी ।
 

यह भी पढ़ें: पवन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा की जोड़ी क्यों बनेगी सुपरहिट? समझें बिहार में BJP का 'ऑपरेशन शाहाबाद' प्लान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 21:12 IST