अपडेटेड 4 November 2025 at 16:25 IST
Bihar: 'यूपी का बुलडोजर थमने और डरने वाला नहीं है, अब तो बिहार में भी माफियाओं के खिलाफ यही एक्शन होगा', समस्तीपुर में गरजे CM योगी
Bihar Election: बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इसी पहले चरण में समस्तीपुर की मोहिउद्दीननगर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होनी है। इसके लिए आज विभिन्न राजनीति दलों के द्वारा चुनाव-प्रचार करने का आखिरी दिन है।
इस बीच पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीननगर में हुंकार भरी है। उनकी जनसभा का वीडियो तहलका मचा दिया है। सीएम योगी ने तो मोहिउद्दीननगर का नाम मोहन नगर करने तक की भी बात कह दी।
अब तो बिहार भी माफिया के खिलाफ यही कार्रवाई करेगा - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आज समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेश कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए जिन लोगों को उत्तर प्रदेश की जनता ने बार-बार खारिज किया है, वे लोग आज बिहार में आकर के कहते हैं कि नाम बदला जा रहा है। अरे हम नाम ही नहीं बदल रहे हैं हमने तो उत्तर प्रदेश के कार्य के माध्यम से उत्तर प्रदेश का नाम दुनिया के अंदर फिर से स्थापित कर दिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "अब तो उत्तर प्रदेश में माफिया को रौंदकर के बुलडोजर जब चलता है और माफिया के द्वारा अर्जित संपत्ति को जब हमलोग गरीबों में बांटने का काम करते हैं तो उसकी चिढ़ इनके पार्टनर समाजवादी पार्टी के लोग बिहार के अंदर भषण भाषण के माध्यम से, बयानों के माध्यम से निकालने का काम करते हैं।" सीएम योगी ने कहा, "लेकिन उत्तर प्रदेश का बुलडोजर थमने वाला नहीं है... वह डरने वाला भी नहीं है। अब तो बिहार भी माफिया के खिलाफ यही कार्रवाई करेगा।"
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 16:25 IST