अपडेटेड 9 October 2025 at 13:52 IST
Bihar Election: सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख जॉब पर लगेगी मुहर, 20 महीने में हर घर को नौकरी- तेजस्वी का बड़ा वादा
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही जिन परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है, हर घर को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने हर घर में सरकारी नौकरी देने का वादा किया। गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें भी सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख जॉब पर लगाई जाएगी।
तेजस्वी ने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं जो कहा रहा है, वो करके दिखाऊंगा। मेरा कर्म बिहार है, मेरा धर्म बिहारी है।
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
नीतीश सरकार की चुनावी सौगातों पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो हमारी योजनाओं की ये सरकार नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर हमारे पास विजन है। आज आप लोगों के बीच एक ऐतिहासिक और युवा-क्रेंदित घोषणा हम करने जा रहे हैं। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है। ऐसे हर परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उन घरों में नौकरी दी जाएगी। इन्होंने 20 साल तक कोई नौकरी, कोई रोजगार नहीं दिया। हम सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा और 20 महीने में ऐसा कोई बिहार का घर नहीं बचेगा, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।
नीतीश सरकार पर बरसे
नीतीश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल की खटारा सरकार का कभी ध्यान ही नहीं था कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। नौकरी और रोजगार के बारे में चर्चा भी नहीं होती थी।
उन्होंने कहा कि आज वही लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं, नौकरी देने की बात नहीं कर रहे। बस बहुत हुआ अब बिहार बदनाम नहीं होगा, बल्कि देश-दुनिया में बदलाव का वाहक बनेगा। सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा। बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 October 2025 at 13:47 IST