अपडेटेड 9 October 2025 at 07:57 IST
'ना तो पद, ना सीट, चिराग पासवान की बस एक ही मांग...', सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान, आज दिल्ली में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
Chirag Paswan statement: LJP-R नेता चिराग पासवान ने नाराजगी की खबरों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ना तो किसी पद को लेकर और ना ही सीटों को लेकर उनकी कोई मांग है। उनकी एकमात्र मांग बिहार और बिहार की जनता को प्राथमिकता देना है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए गठबंधन में माथापच्ची चल रही है। एक ओर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने पार्टी के सामने 15 सीटों की डिमांड रख दी है। दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिराग BJP के ऑफर से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने आज (9 अक्टूबर) LJP-R की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है, जिसमें चुनाव की रणनीति, सीट शेयरिंग और तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस बीच नाराजगी की खबरों पर चिराग पासवान का बड़ा बयान भी सामने आया है। बुधवार (8 अक्टूबर) शाम पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने साफ किया कि वो किसी से नाराज नहीं है। चिराग ने कहा कि वो न तो किसी पद और न ही सीटों को लेकर मांग कर रहे हैं। उनकी एकमात्र मांग बिहार और बिहार की जनता को प्राथमिकता देना है।
सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा- चिराग
चिराग ने कहा, "एक बात मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बातचीत अच्छे तरीके से चल रही है और मैं मानता हूं कि सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। जो खबरें चल रही हैं वो सब गलत है। जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी, आप सबके साथ साझा किया जाएगा। चिराग पासवान केवल एक मांग करता है- वो बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की। चिराग की मांग न किसी पद को लेकर है, न किसी से नाराजगी है, न ही किसी की सीटों को लेकर है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार को फर्स्ट बनाने को संकल्प के लिए निकला हूं। उसी लक्ष्य के साथ हम लोग इस चुनाव में जाएंगे।
Advertisement
NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर टेंशन?
सूत्रों से मिली जानकाकरी के अनुसार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा रहा है। एक ओर जीतन राम मांझी 15 सीटों पर अड़े हुए। उन्होंने बीते दिन एक कविता के जरिए इशारों-इशारों में 15 सीटों की मांग रख दी थी। जेडीयू और बीजेपी 7-8 से ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं है।
दूसरी ओर चिराग पासवान को लेकर कहा जा रहा है कि वो भी 36-40 सीटों की मांग कर रहे हैं। BJP-JDU उन्हें इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 9 October 2025 at 07:21 IST