अपडेटेड 22 October 2025 at 11:23 IST

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने खेला बड़ा दांव, जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा... 30 हजार वेतन देने का वादा

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणा की। पूर्व डिप्टी सीएम ने जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा किया और कहा कि हमारी सरकार बनते ही जीविका दीदियों को 30000 वेतन मिलने लगेगी।

Follow :  
×

Share


जीविका दीदी पर तेजस्वी यादव का दांव! | Image: X

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़ी घोषणा की। पूर्व डिप्टी सीएम ने जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा किया और कहा कि हमारी सरकार बनते ही जीविका दीदियों को 30000 वेतन मिलने लगेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा कि मौजूदा सरकार मेरे वादे का नकल करने में लगी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई चुनावी वादे किए। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिले का काम पूरा हो चुका है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की ही नकल जनता के सामने की है।

जीविका दीदी पर तेजस्वी का दांव!

बिहार चुनाव 2025 में जनता का भरोसा जीतने के लिए तेजस्वी यादव इससे पहले भी बड़े वादे कर चुके हैं। उन्होंने हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का बड़ा वादा भी किया था। अब RJD नेता ने जीविका दीदी और माई-बहन योजना पर दांव खेला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने जोर देते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक घोषणा है और इसके बारे में बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी सरकार बनते ही, जीविका सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर) दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें 30,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। जीविका दीदियों द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ़ किया जाएगा। अगले दो वर्षों तक, जीविका दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जीविका दीदियों को 2,000 रुपये का अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा। सभी जीविका दीदियों को 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।

तेजस्वी ने बेटी-मां योजना पर क्या कहा?

वैशाली के राघोपुर सीट से ताल ठोकने जा रहे तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेटी-मां योजना का मतलब भी समझाया। राजद नेता ने कहा, ''हमने पहले ही BETI और MAA योजना की घोषणा कर दी है। बी का मतलब है लाभ (Benefit), ई का मतलब है शिक्षा (Education), टी का मतलब है प्रशिक्षण (Training) और आई का मतलब है आय (Income)। इसका मतलब है कि हमारी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी आय अर्जित करने तक उनके लिए एक अलग कार्यक्रम चलाया जाएगा। हम मां योजना भी लागू करेंगे। एम का मतलब है मकान, ए का मतलब है अन्न और ए का मतलब है आमदनी... बिहार को अब आर्थिक न्याय की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को जलेबी छानना हम सिखाए हैं... तेज प्रताप ने कसा कंज, चुनाव जीते तो तेजस्वी का करेंगे समर्थन? दिया जवाब


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 10:56 IST