अपडेटेड 12 November 2025 at 23:50 IST

Bihar Election 2025: काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव को सता रहा गड़बड़ी का डर, बोले-‌ NDA वाले मतगणना धीरे...

Bihar Election: बिहार विधानसभा 2025 के दोनों चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है, 14 नवम्बर को मतगणना है। ऐसे में मतगणना से पहले ही तेजस्वी यादव हार के डर से घबरा गए हैं और गिनती से पहले ही NDA पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।

Follow :  
×

Share


महागठबंधन को सताने लगी हार | Image: ANI

Bihar Election: बिहार विधानसभा 2025 के दोनों चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। बिहार चुनाव में दोनों फेजों में वोटिंग प्रतिशत ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दोनों चरणों को मिलाकर कुल 66.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो बिहार के लिए ऐतिहासिक मतदान रहा।

342 सीटों पर हुए चुनाव के बाद अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी है जो 14 नवंबर को आएंगे। बिहार का नतीजा आए उससे पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पहले ही घबराने लगे हैं। उन्होंने 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना को धीमा करने आरोप लगाया है। मतगणना को धीमा करने के अलावा, तेजस्वी यादव ने अन्य कई आरोप लगाए हैं।  

मतगणना में हेराफेरी की आशंका

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतगणना आगामी 14 नवम्बर को है।  ऐसे में  राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि '14 नवम्बर को होने वाली मतगणना से पहले NDA द्वारा चुनाव परिणामों में हेराफेरी की कोशिश की जा सकती है। आगे वो कहते हैं कि 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 'लोकतंत्र की हत्या' करते हुए लोगों में डर पैदा करने की कोशिश करेगा। '

2020 चुनाव का दिया हवाला

तेजस्वी यादव ने 2020 विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी के बारे में जिक्र किया। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जीत मिली थी, लेकिन उस समय भी गड़बड़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि 'गठबंधन के बीच केवल 12,000 वोटों का मामूली अंतर था,जिससे एनडीए जीत गया', लेकिन इस बार महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा'

एग्जिट पोल में NDA को मिल रहा बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 14 नवम्बर को आएगा, लेकिन उससे पहले 14 नवम्बर एग्जिट पोल में बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के फिर से सरकार बनाने की संभावना जताई गई है। हालांकि, इसका तय तो 14 नवम्बर को ही होगा कि बिहार की कुर्सी पर कौन बैठता है।

ये भी पढ़ें: 'जिन खानदानों से ये डॉक्टर ताल्लुक रखते हैं, उन्हें मुजरिम मत समझो...', महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट की निषपक्ष जांच की मांग की
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 23:31 IST