अपडेटेड 4 November 2025 at 12:15 IST
Bihar Election: भाई-भाई न रहा! तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा- "अभी वो बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे..."
Bihar Election: तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के बारे खुलकर हमला बोल दिया है। एक इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि 'वो अभी बच्चा है'।
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी। बिहार में चुनाव प्रचार भले भी शाम को थम जाए, लेकिन वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां, एक तरफ बीजेपी और राजद के आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो दूसरी तरह तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख तेजस्वी यादव को लेकर हमलावर हो गए हैं। जी हां, जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए देखे जा सकते हैं। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को ‘छोटा बच्चा से लेकर झुनझुना पकड़ाएंगे’ तक कटाक्ष किया।
'अभी वो बच्चा है'-तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बारे में कटाक्ष करते हुए कहा कि 'अभी वो बच्चा है'। पत्रकारों के साथ इंटरव्यू में आगे वो कहते हैं कि 'अगर वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए।
चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे-तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी के बारे में सिर्फ 'अभी वो बच्चा है' ही नहीं बोला बल्कि इंटरव्यू में आगे वो कहते हैं कि 'चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे'। आगे कहते हैं कि 'हमारे क्षेत्र महुआ विधानसभा में गए तो हम भी उनके क्षेत्र राघोपुर में चले जाएंगे। आपको बात दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 12:13 IST