अपडेटेड 26 September 2025 at 14:36 IST
Bihar Election: तेज प्रताप ने बढ़ाई भाई तेजस्वी की टेंशन, नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' लॉन्च, पोस्टर में लालू-राबड़ी भी नदारद
तेज प्रताप यादव RJD और परिवार से अलग होने के बाद इस साल विधानसभा चुनाव अलग से लड़ रहे हैं। अब उन्होंने अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का पोस्टर जारी कर दिया है।
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' के गठन का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब उन्होंने अपनी पार्टी का पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई तेजस्वी की भी टेंशन बढ़ा दी। तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के पोस्टर में परिवार को जगह न देकर एक अलग संदेश दिया है।
तेज प्रताप यादव RJD और परिवार से अलग होने के बाद इस साल विधानसभा चुनाव अलग से लड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया था। अब उन्होंने अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी नदारत है। इसके साथ ही उन्होंने एक संदेश देने की कोशिश की है।
हमारा मकसद बिहार में बदलाव है-तेज प्रताप
तेज प्रताप की नई पार्टी को अब चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह भी मिल गया है। बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव ब्लैक बोर्ड के निशान के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नए पोस्टर को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है,'हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है'।
तेज प्रताप ने जनता से की ये मांग
तेज प्रताप ने यह भी कहा, "मैं अपनी राह खुद तय करूंगा। सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और बिहार के विकास के लिए हम राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार करने की दिशा में काम करेंगे।" तेज प्रताप ने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा, "अगर जनता हमें जनादेश देगी, तो हम बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे।"
पार्टी के पोस्टर में किसको दी जगह
तेज प्रताप ने अपने पोस्टर में ना मां राबड़ी देवी और ना ही पिता लालू प्रसाद यादव को जगह दी है। इस पोस्टर में सिर्फ पांच महापुरुषों को जगह दी गई है। इनमें महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर का नाम शामिल है। तेज प्रताप की नई पार्टी और उनके पोस्टर ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है। उनकी यह घोषणा RJD और भाई तेजस्वी के लिए चुनौती बन सकती है, खासकर तब जब तेज प्रताप ने परिवार से दूरी बनाते हुए अपने अलग रास्ते का ऐलान किया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 September 2025 at 14:36 IST