अपडेटेड 14 September 2025 at 09:41 IST
चुप रहिए, मैं मदद करने आया हूं और आपका विधायक नाच रहा है...बिहार में बाढ़ को लेकर अपने ही भाई तेजस्वी पर तेजप्रताप का तंज- Video
बिहार में बाढ़ को लेकर अपने ही भाई तेजस्वी पर तेजप्रताप यादव ने डांस रील्स को लेकर तंज कस दिया, जिसका Video वायरल हो रहा है।
बिहार में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए तेज प्रताप यादव राजद नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। वहां उन्होंने ना केवल स्थिति का जायजा लिया, बल्कि बाढ़ पीड़ितों में राशन भी बांटी। राशन सामग्री बांटने के दौरान तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी पर कुछ ऐसा तंज कसा, जो राघोपुर विधायक को जरूर चुभने वाला है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, "आप शांत रहिए। कैसे बांटना है हम बांट रहे हैं। सरकार आपकी मदद नहीं कर रही है लेकिन हम मदद कर रहे है। सरकार आपकी फेल है, विधायक भी आपका फेल है, नाच रहा है गा रहा है।"
मरीन ड्राइव पर छपरी गैंग के साथ तेजस्वी का डांस
दरअसल, तेजस्वी यादव बीते दिन पटना के मरीन ड्राइव पर छपरी गैंग के साथ एक गाने पर डेंस करते नजर आते हैं। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के इसी रील्स वाले डांस पर तंज कसा और राघोपुर की जनता से कहा कि आपका विधायक नाच रहा है गा रहा है।
भीषण बाढ़ की चपेट में बिहार
पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की तरह बिहार भी भीषण बाढ़ की चपेट में है। हालांकि, बाढ़ से जूझ रहे बिहार के लोगों के बारे में सोचने के लिए ना तो राज्य की नीतीश सरकार के पास समय है और ना ही केंद्र के पास। चुनावी मौसम में भी बिहार के लोगों को बाढ़ से जूझने के लिए अकेले छोड़ दिया गया। मनोरंजन की दुनिया के कलाकारों से लेकर केंद्र सरकार तक पंजाब की मदद के लिए जमीनी स्तर पर अभियान शुरू कर चुकी है, लेकिन बिहार का कहीं कोई चर्चा नहीं है।
मीडिया में भी पंजाब और हिमाचल के बाढ़ को कवरेज मिल रहा है, लेकिन बिहार में बाढ़ ने जिस तरह से तबाही मचाई है, इसपर कोई बातचीत नहीं हो रही। आलम ये है कि पूरा का पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है, लेकिन लोगों के आने-जाने के लिए एक नाव तक नहीं है। NDRF की टीम तक नहीं पहुंची है। हाल ही में बिहार में चुनाव होना है और ऐसे वक्त में सरकारें और राजनीतिक दल वहां की जनता को ऐसे अकेले छोड़ दिया है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 08:23 IST