अपडेटेड 13 September 2025 at 23:50 IST
'इस बार का जवाब पहले से बड़ा होगा...', भारत की पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकी संगठनों को चेतावनी
Lt Gen Manoj Kumar Katiyar: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जोर देकर कहा, "काफी साफ हमने बताया है कि इस बार जो जवाब होगा वो पहले से ज्यादा (बड़ा) होगा। उसके लिए हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।"
- भारत
- 3 min read

Lt Gen Manoj Kumar Katiyar: पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के सफाया के लिए और उसके हर वार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है। यह बात खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है।
इस बीच आज भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार ने भी अपनी बात कही है। उन्होंने भी कहा है कि भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान या उसके समर्थित आतंकी संगठन भारत में दोबारा से आतंकी घटना को अंजाम देते हैं तो इसका जवाब पहले से भी ज्यादा होगा।
इस बार जो जवाब होगा वो पहले से बड़ा होगा
पंचकूला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई पूर्ण युद्ध नहीं था। जैसा कि आप जानते हैं, 7 तारीख को हमने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और 10 तारीख को हमने उनके युद्धविराम अनुरोध को स्वीकार कर लिया।" उन्होंने आगे बताया, "युद्धविराम के बाद, जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रही। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की किसी भी शत्रुतापूर्ण कोशिश का जवाब देने के लिए एक रणनीतिक तैयारी थी। हमारी तैयारी जारी है और हमें कोई रोक नहीं सकता।"
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर लड़ाई ही नहीं थी वो हमारी तैयारी भी थी। पाकिस्तान के किसी भी नापाक कोशिश को विफल करने के लिए। तो हमारी जो तैयारी है, वो अभी भी जारी है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान शायद दोबारा ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा, पर हमको इस बात पर पूरा भरोसा नहीं है। हमको लगता है कि हो सकता है कि पाकिस्तान या पाकिस्तान में रहने वाले जो आतंकी संगठन हैं, वो पाकिस्तान की शह पाकर दोबारा हमारे देश में कोई टेररिस्ट स्ट्राइक करें, तो फिर हमारे लिए तो कोई और ऑप्शन नहीं है सिवाय इसके कि हम पूरी तरीके से उसका जवाब दें।"
Advertisement
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने जोर देकर कहा, "काफी साफ हमने बताया है कि इस बार जो जवाब होगा वो पहले से ज्यादा (बड़ा) होगा। उसके लिए हमारा ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।"
1965 का युद्ध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था - मनोज कुमार कटियार
पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने 1965 के युद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "1965 का युद्ध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था... यह बहुत महत्वपूर्ण है कि नई पीढ़ी 1965 के युद्ध के बारे में जाने... 1965 के युद्ध से हमने बहुत सी चीजें सीखी हैं, जैसे सेना और वायु सेना का समन्वय कैसे बनाए रखें, रक्षात्मक और आक्रामक अभियानों के बारे में योजना कैसे बनाएं... तकनीक और मशीनें महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मशीन के पीछे का आदमी भी महत्वपूर्ण है..."
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 23:50 IST