अपडेटेड 14 October 2025 at 19:08 IST
BREAKING: बिहार से बड़ी खबर, BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, इस सीट से मिल सकता है टिकट
बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मैथिली को पाटी अलीनगर से टिकट दे सकती है।
Maithili Thakur Joins BJP: बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मैथिली को पाटी अलीनगर से टिकट दे सकती है। इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में मैथिली का नाम ना होने से ऐसी चर्चाएं होने लगी थीं कि मैथिली ठाकुर को झटका लगा है। लेकिन अग मैथिली के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका चुनाव लड़ना फिलहाल तय माना जा रहा है।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसी के साथ यह भी साफ हो गया कि मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दे कि मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ। वह अभी 25 साल की हैं। वह बिहार के मधुबनी से आती हैं। मगर वो काफी समय से दिल्ली के नजफगढ़ में रह रहीं है। मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर हैं जो उनके गुरु भी हैं और संगीत की शिक्षा देते हैं। वहीं पूजा ठाकुर उनकी मां हैं। मैथिली ठाकुर के दो भाई हैं ऋषभ ठाकुर और अयाची।
अलीनगर से चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर एक युवा और लोकप्रिय चेहरा उतारने पर विचार कर रही है। वैसे, मिश्रीलाल यादव पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं। अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी किसी प्रसिद्ध गायिका का सीधे राजनीतिक मैदान में उतरने का पहला मामला होगा। बीजेपी उनके बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में उनकी गहरी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 17:17 IST