अपडेटेड 27 September 2025 at 12:59 IST
'बिहार में सिर्फ...', रोहिणी आचार्य के बदले सुर, अब भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में किया पोस्ट, CM नीतीश कुमार को लेकर बिगड़े बोल
Bihar Elections 2025: हाल ही में तेज प्रताप यादव के बाद रोहिणी आचार्य ने भी मोर्चा खोल दिया था। अब तेजस्वी यादव के बयान के बाद ये विवाद शांत होता नजर रहा है। रोहिणी के सुर भी बदले हैं और उन्होंने भाई तेजस्वी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
Bihar news: बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है। एक ओर तेज प्रताप यादव ने RJD से निकाले जाने के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली। दूसरी ओर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी मोर्चा खोल दिया था। हालांकि तेजस्वी यादव के बयान के बाद रोहिणी के सुर बदलने लगे हैं। वो फिर अपने भाई के समर्थन किया है।
रोहिणी आचार्य ने X पर एक पोस्ट कर CM नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने पोस्ट में कई आपत्तिजनक बातें भी लिख दीं। रोहिणी ने लिखा, "चाहे लाख दे लो गाली, बिहार में इस बार सिर्फ और सिर्फ भाई तेजस्वी के लिए ही बजेगी ताली।"
CM नीतीश कुमार पर बरसीं रोहिणी
रोहिणी आचार्य ने CM नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, "दिमागी तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक से बात है। पागलों को सड़कों पर गाली-गलौज करते अमूमन देखा ही जाता है। जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर महापाप हुआ, जिसकी चारित्रिक नीचता के किस्से तमाम हैं, उस बदजुबान तोंद वाले अंकल के मुंह से निश्चित हार की बौखलाहट में घटिया सोच से पैदा हुई निम्नस्तर की भाषा का गुबार निकल रहा है।"
वो आगे लिखती हैं, “पागलपन की हद हासिल कर बेचैन आत्मा बन चुके अंकल... बोली जा रही हर गंदी बोली का हिसाब करने को तैयार बैठी है बिहार की जनता...चाहे लाख दे लो गाली , बिहार में इस बार सिर्फ और सिर्फ भाई तेजस्वी के लिए ही बजेगी ताली।”
इससे पहले बीते दिनों रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव की एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद ये विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और पार्टी के अन्य नेताओं को अनफॉलो कर दिया था।
रोहिणी ने मुझे पाला-पोसा और बड़ा किया- तेजस्वी यादव
इतना ही नहीं, पिता को किडनी देने को बात पर भी सवाल उठने लगे थे। हाल ही में विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि रोहिणी दीदी मेरी बड़ी बहन है। उन्होंने हमें पाला-पोसा और बड़ा किया है। उनकी जो त्याग किया है, वो आज के समय में दुलर्भ है। उन्होंने मेरे पिता को अपनी किडनी दान कर दी थी। मैं फिर साफ कर देना चाहता हूं कि रोहिणी की टिकट पाने या किसी को टिकट दिलवाने का कोई स्वार्थ नहीं रहा। उन्होंने हमेशा पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है।
तेजस्वी ये भी बोले कि एक बाप और बेटी के रिश्ते पर इस तरह का लांछन लगाना बीजेपी की संस्कृति है। जो इस तरह बहनों पर उंगली उठा रहे हैं, ये बर्दाश्त करने के बाहर है। तेजस्वी के इस बयान के बाद अब मामला शांत होता नजर आ रहा है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 12:59 IST