अपडेटेड 28 October 2025 at 16:46 IST
Bihar Election: बिहार चुनाव के बीच बुरे फंसे प्रशांत किशोर, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस; दो राज्यों की वोटर लिस्ट में मिला था नाम
Prashant Kishor: यहां बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। यहां पर इन सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होने वाली है। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है।
Bihar Election, Prashant Kishor: निर्वाचन आयोग बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान करा रहा है। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
इस बीच चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर यानी पीके के पास एक नहीं बल्कि दो राज्यों के वोटर आईडी कार्ड मिले हैं। इसपर चुनाव आयोग ने पीके को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के भी वोटर हैं पीके
जन सुराज के प्रशांत किशोर अभी बिहार में अपनी चुनावी यात्रा और सभाओं में व्यस्त हैं। इस बीच उन्हें चुनाव आयोग का नोटिस मिला है। प्रशांत किशोर के पास बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल का भी वोटर आईडी कार्ड है।
नियम के तहत आप किसी एक ही प्रदेश या किसी एक ही जगह के मतदाता हो सकते हैं। अब प्रशांत किशोर बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के भी मतदाता निकल गए हैं। इसको लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। बंगाल वाले मतदाता में उनका पता 121 कालीघाट रोड कोलकाता का है, जबकि बिहार वाले में उनका पता कोनार, सासाराम का है।
चुनाव रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने पीके को भेजा नोटिस
दो वोटर आईडी कार्ड मामले में प्रशांत किशोर को चुनाव रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर को बिहार और पश्चिम बंगाल में मतदाता पाया है। उनके पास इन दोनों राज्यों का वोटर आई कार्ड भी है। आयोग ने पीके को नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर इन दोहरे वोटर आईडी कार्ड पर जवाब मांगा है।
कुल 243 सीटों पर चुनावी मैदान में है जन सुराज
यहां बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। यहां पर इन सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होने वाली है। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है। हालांकि, प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वे पार्टी की ओर से चुनावी रैलियों, सभाओं और जन संपर्क को संभाले हुए हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 16:46 IST