अपडेटेड 28 October 2025 at 14:55 IST
Bihar Election: जननायक पर सियासी बवाल, तेज प्रताप ने भाई पर किया हमला, कहा- तेजस्वी और राहुल को लालू जी दे रहे हैं सलाह लेकिन मैं...
Tej Pratap Yadav: बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव को 'जननायक' बताने पर विवाद छिड़ गया, जिस पर अब उनके भाई तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया आई है। उनका कहा है कि जो लोग खुद को 'जननायक' बता रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच 'जननायक' शब्द को लेकर सियासी घमासान मचना शुरू हो गया है। तेजस्वी के लिए इस शब्द का इस्तेमाल हुआ, जिसके बाद BJP समेत तमाम दल RJD पर हमलावर हो गए। अब लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने भाई तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन पर और राहुल पर लालू जी की छत्रछाया है।
दरअसल, महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव के पोस्टर्स पर 'जननायक' शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिस पर सियासत शुरू हो गई। BJP के तमाम नेताओं ने इसके लिए उन्हें घेरा। अब उनके भाई तेज प्रताप यादव का भी कहना है कि तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते हैं।
मेरे ऊपर लालू जी की छत्रछाया नहीं- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा, "कर्पूरी जी, लोहिया जी, अंबेडकर, महात्मा गांधी ये लोग 'जननायक' हैं। जनता क्या चाहती है? जो लोग खुद को 'जननायक' बता रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि लालू जी तो जननायक थे ही, लेकिन उनका राहुल गांधी और तेजस्वी जी पर छत्रछाया है। मेरे ऊपर छत्रछाया नहीं है। हमारे ऊपर गरीब जनता का, बिहार के तमाम युवाओं का, नौजवानों का छत्रछाया है, जिसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। अपने बलबूते पर करके दिखाएंगे।
तेजस्वी के जननायक बनने में काफी समय- RJD महासचिव
इससे पहले तेजस्वी के लिए 'जननायक' शब्द इस्तेमाल करने पर RJD के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के जननायक बनने में अभी काफी समय है। मुझे लगता है आने वाले दिनों में वो लालू यादव और जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलेंगे तो सब उन्हें जननायक कहेंगे।
Advertisement
लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ बनाई। तेज प्रताप यादव खुद महुआा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 14:55 IST