अपडेटेड 29 September 2025 at 14:27 IST
BREAKING: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर के खुलासे से मचा हड़कंप, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बताया हत्या का आरोपी
जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर फिर हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत ने आरोप लगाया और सम्राट चौधरी को हत्यारा बता दिया।
जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर फिर हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत ने आरोप लगाया और सम्राट चौधरी को हत्यारा बता दिया। पीके ने कहा कि सम्राट चौधरी बिहार सबसे चर्चित शिल्पी हत्याकांड में संदिग्ध अभियुक्त थे। साधु यादव के साथ इन्हें भी अभियुक्त बनाया गया था। यह केस सीबीआई में गया था। सीबीआई की टीम ने सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार से पूछताछ की थी।
उनका सैंपल भी लिया था। लेकिन, उस वक्त लालू प्रसाद यादव सरकार में थी। उन्होंने साधु यादव को बचाने के लिए पूरा केस खत्म करवा दिया। लेकिन, बिहार की जनता इस केस के बारे में जानती है। पीके ने नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को गिरफ्तार कीजिए या फिर जिन पर हत्या का आरोप है उनको जेल से बाहर कीजिए।
सम्राट चौधरी को पद से हटाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सम्राट चौधरी संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, जबकि उन्हें जेल में होना चाहिए। वे वर्तमान में उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं। अगर वे पद नहीं छोड़ते तो राज्यपाल के पास जाकर कार्रवाई की मांग करूंगा। सम्राट चौधरी सात हत्या के आरोपी हैं, उन्हें पद से हटाया जाए। हमारी पार्टी कल प्रधानमंत्री को पत्र लिखेगी कि ऐसे व्यक्ति को पद से हटाया जाए।
प्रशांत किशोर ने कहा, सम्राट चौधरी से मेरा सवाल है कि वह कब बताएंगे कि आपका नाम शिल्पी गौतम केस में था? सीबीआई ने सम्राट चौधरी से उसमें पूछताछ की थी या नहीं यह बात भी वह स्पष्ट करें। क्योंकि, अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो अगली बार में सीबीआई की पूरी रिपोर्ट जारी करूंगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 13:47 IST