अपडेटेड 14 November 2025 at 20:27 IST
अब बिहार में कट्टा सरकार नहीं आएगी, 2010 के बाद NDA की सबसे बड़ी जीत पर मैं प्रदेश की जनता को आदर पूर्वक नमन करता हूं- PM मोदी
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA को बड़ी जीत मिली है। NDA ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस जीत के मौके पर पीएम मोदी ने पार्टी कार्यालय से बिहार वासियों को बधाई दी है और जंगलराज को घेरा। मोदी ने कहा 'अब बिहार में कट्टा सरकार नहीं आएगी।
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA को बड़ी जीत मिल रही है। NDA ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब यह तय हो चुका है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाने वाली है। वहीं, इस चुनाव में INDI महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली बीजेपी कार्ययालय में खुशी का जश्न मनाया जा रहा है। बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में भी बीजेपी कार्ययालय में खुशी का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने बिहार वासियों को बधाई देते हुए INDI महागठबंधन के ऊपर कटाक्ष करते हुए 'अब बिहार में कट्टा सरकार नहीं आएगी' कहा है।
‘अब बिहार में कट्टा सरकार नहीं आएगी’- पीएम मोदी
बिहार चुनाव का परिणाम लगभग आ गया है और नतीजे एनडीए (NDA) के पक्ष में है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव में एनडीए 200 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी हैं। जीत की खुशी की बधाई देते हुए उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में INDI महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 'अब बिहार में कट्टा सरकार नहीं आएगी।' आगे वो कहते हैं कि '2010 के बाद NDA की सबसे बड़ी जीत पर मैं प्रदेश की जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं।' आगे वो कहते हैं कि बिहार की जीत बिहार की माताओं और बहनों की है।
'जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली'-पीएम मोदी
बीजेपी पार्टी कार्ययालय से बिहार चुनाव की जीत पर जनता को सम्बोधन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था और दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है।'
बिहार लोकतंत्र की जननी
पीएम मोदी ने पार्टी कार्ययालय जनता हो सम्बोधन करते हुए बिहार की धरती को भी नमन किया है। उन्होंने कहा कि 'बिहार वो धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। बिहार के एक बार फिर झूठ को हरा दिया है।'
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 20:27 IST