अपडेटेड 13 October 2025 at 16:04 IST
BREAKING: प्रशांत किशोर ने 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, बिहार चुनाव में जन सुराज सबसे आगे, कौन कहां से बना प्रत्याशी? पूरी List
Jan Suraaj 2nd List: प्रशांत किशोर की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 65 कैंडिडेट के नाम हैं, जो बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश के विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
Jan Suraaj 2nd List: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की विभिन्न राजनीति दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। इस मामले में प्रदेश की नई नवेली पार्टी जन सुराज सबसे आगे दिख रही है। जी हां, प्रशांत किशोर की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 65 कैंडिडेट के नाम हैं, जो बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
यहां बता दें कि जन सुराज की यह दूसरी लिस्ट है। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में कुल 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। अब तक प्रशांत किशोर की पार्टी ने कुल 116 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पीके की पार्टी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आने वाले दिनों में बाकी सीटों के उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी होगी। आइए जानते हैं कि इस दूसरी सूची में कौन से उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं...
मालूम हो कि बीते दिनों जन सुराज की पहली लिस्ट जारी होने की ठीक पहले प्रशांत किशोर ने चौकाने वाला फैसला किया था। उन्होंने घोषणा कि थी वो खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
19 सुरक्षित और 46 सामान्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा
जन सुराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लिखा है - विधानसभा चुनाव- 2025 के लिए जन सुराज के 65 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित हो रही है। दूसरी सूची में 19 सुरक्षित (18 SC, 1ST) और 46 सामान्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है।
आबादी के हिसाब से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के वादे के अनुसार प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी अति पिछड़ा वर्ग के 14 (10 हिंदू, 4 मुस्लिम) उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग से 10, सामान्य वर्ग के 11 और 14 अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार घोषित हो रहे हैं। 391
सामान्य वर्ग की सीटों पर योग्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भागीदारी देने के वादे के तहत हरनौत विधानसभा सीट से 1 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार की घोषणा की जा रही है।
बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में होनी है वोटिंग
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 15:31 IST