अपडेटेड 15 September 2025 at 22:39 IST

PM मोदी और CM नीतीश कर रहे थे बात, तभी मंच पर पहुंचे पप्पू यादव, पीएम के कान में कुछ कहा फिर लगे ठहाके; बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन

Pappu Yadav and PM Modi: न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्णिया के सांसद ने बताया कि वे पीएम मोदी से क्या चाहते हैं। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मेरा हवाई अड्डा और रेलवे को जोड़ने का संकल्प था, मैंने वे वादा पूरा किया। अब मैंने एक हाईटेक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आग्रह किया है।"

Follow :  
×

Share


Pappu Yadav and PM Modi: इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इस बीच बिहार के पूर्णिया से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां, यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव की है। 
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने बिहार और पूर्णिया को करीब 3600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ और बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड प्रमुख रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से जनसभा को भी संबोधित किया। वहीं, मंच पर से एक वीडियो/तस्वीर सामने आई, जिसमें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पीछे से पीएम मोदी के पास जाकर उनके कुछ कहते हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री जोर से ठहाके भी लगाते हैं। इस दृश्य का वीडियो अब वायरल हो गया है, जिससे कुछ लोगों का मानना है कि यह बिहार में महागठबंधन की टेंशन भी बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में...

मंच पर पप्पू यादव ने पीएम मोदी से क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के पूर्णिया के दौरे पर थे। इस दौरान वे पूर्णिया में मंच पर पास में बैठे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कुछ बाते कर रहे थे। तभी कांग्रेस नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पीएम मोदी के पास पीछे से पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी को प्रणाम किया और कुछ देर तक अपनी बाते उनसे शेयर की। इस दौरान देखा गया कि प्रधानमंत्री मोदी पप्पू यादव की बातों को ध्यान से सुन रहे थे। कुछ ही देर में पीएम मोदी पप्पू यादव के साथ बात करते हुए ठहाके भी लगाए। इस दौरान पप्पू यादव भी हंसते हुए दिखे। 

हालांकि, पप्पू यादव ने पीएम मोदी के साथ मंच पर क्या बात की, यह तो साफ मालूम नहीं हो सका। लेकिन पीएम की रैली के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी से क्या चाहते हैं।


हाई कोर्ट बेंच और पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की भी मांग - पप्पू यादव 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्णिया के सांसद ने बताया कि वे पीएम मोदी से क्या चाहते हैं। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मेरा हवाई अड्डा और रेलवे को जोड़ने का संकल्प था, मैंने वे वादा पूरा किया। अब मैंने एक हाईटेक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आग्रह किया है, हाई कोर्ट बेंच और पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की भी मांग की है।" 

उन्होंने आगे कहा, "मखाना और तिलकुट से GST खत्म करने का आग्रह किया है। AIIMS और एक बांध बनाने का भी आग्रह किया है। सीमांचल की और कोसी की जनता की जीत है।"

 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस और RJD घुसपैठियों की वकालत कर रही हैं, इनसे बिहार की पहचान को खतरा है- PM मोदी ने पूर्णिया में विपक्ष पर साधा निशाना

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 22:36 IST