अपडेटेड 17 November 2025 at 16:10 IST
Bihar: हार के बाद महागठबंधन को सूंघ गया सांप, तेजस्वी मौन तो पप्पू यादव ने संभाला मोर्चा, कहा- बैलेट पेपर में INDI को 80% बढ़त लेकिन...
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के पहले फिर से एनडीए पर तीखा हमला किया और फिर से EVM पर सवाल उठाया है।
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद सिर्फ महागठबंधन में ही नहीं, बल्कि अन्य पार्टियों में भी हलचल मची हुई है। एक तरफ लालू के परिवार में हार का कहल मचा हुआ, तो दूसरी तरफ अन्य पार्टियां भी बिहार की राजनीति पर बयान-बाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार चुनाव में एनडीए को 202 सीटें मिली थीं और महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गई थी।
खबरों के अनुसार 18-20 नवम्बर के बीच बिहार में एनडीए समर्थित नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं। शपथ समारोह से पहले ही पूर्णिया से स्वतंत्र सांसद पप्पू यादव ने एनडीए पर तीखा हमला किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने EVM को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में पैसा देने का भी आरोप लगाया है। इंटरव्यू में पोस्टल बैलेट को लेकर भी जिक्र किया है।
EVM पर भरोसा नहीं-पप्पू यादव
ANI से बात करते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि EVM को लेकर आज भी भरोसा नहीं किया जा सकता है।'आगे वो कहते हैं कि 'मेरा सवाल आज भी कल भी रहेगा कि जो देश EVM बनाया वही भरोसा नहीं किया, जो सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है वही, भरोसा नहीं किया'।
पैसा देने पर उठाया सवाल
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में बिहार में महिलाओं के खाते में पैसा भेजवाया था, जिसे लेकर भी पप्पू यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि 'चुनाव से पहले यानी 6 तारीख को भी उनके अकाउंट में पैसा भेज दिया'।
पोस्टल बैलेट पर भरोसा
ANI से बात करते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'पोस्टल बैलेट के बाद 80% बढ़त INDIA गठबंधन को था और EVM में तुम्हारी बढ़त हो गई। EVM पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है।' आगे कहते हैं कि 'मेरा भरोसा पोस्टल बैलेट पर ही है और EVM पर भरोसा नहीं है।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 16:10 IST