अपडेटेड 15 October 2025 at 10:19 IST
Bihar Election: 15 साल, 15 कांड! बिहार में लालू राज को लेकर छिड़ा पोस्टर वॉर, पक्ष-विपक्ष आपस में भिड़े
Bihar Election: बिहार में एक तरफ चुनाव का माहौल गरम है, तो दूसरी तरफ पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। बिहार की सडकों पर 'लालू यादव के 15 वर्षों का जंगलराज' का एक पोस्टर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है।
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल 6 और 11 नवंबर को वोटिंग है, लेकिन वोटिंग से पहले ही राजधानी पटना की सडकों पर पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। इस पोस्टर में लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इस पोस्टर में लालू और राबड़ी यादव के शासनकाल के 15 सालों में हुए घोटाले और हत्याकांड आदि मुद्दों का जिक्र किया गया है। पोस्टर में लालू और तेजस्वी दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बिहार चुनाव के साथ राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर भी तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस पोस्टर से राष्ट्रीय जनता दल और अन्य पार्टियों में सोशल मीडिया पर वॉर चल रहा है। पोस्टर में लिखित 15 मुद्दों को जोर-शोर से सियासी गलियों में जिक्र किया जा रहा है। पोस्टर में मियांपुर नरसंहार, चंपा विश्वास कांड और चारा घोटाला आदि कई कांडों का जिक्र है। पोस्टर के माध्यम से बिहार में चुनाव से पहले छिड़े पोस्टर वॉर में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा गया है।
15 साल 15 कांड का जिक्र
- मियांपुर नरसंहार
- चंपा विश्वास कांड
- चारा घोटाला
- दवा घोटाला
- बाढ़ राहत राशि घोटाला
- लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार
- नौकरी के बदले जमीन घोटाले
- चरवाहा विद्यालय का उल्लेख
- शहाबुद्दीन का तेजाब हत्याकांड
- बथानी टोला नरसंहार
- शिल्पी जैन हत्याकांड
- बारा नरसंहार
- सेनारी नरसंहार
- शंकर बिगहा नरसंहार
- अलकतरा घोटाले की बात
अमित मालवीय का लालू के 15 वर्षों का जंगलराज ट्वीट
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी 'लालू के 15 वर्षों का जंगलराज' को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में अमित मालवीय ने 15 वर्षों में हुए 'अपराध, जातीय नरसंहार और व्यवस्था की बर्बादी का काल भी बताया है'। इसके अलावा ट्वीट में 600 से अधिक जातीय नरसंहार दर्ज हुए मामले का भी जिक्र किया है'। हालांकि, जिस पोस्टर को लेकर चर्चा है, उसे किस पार्टी के जारी किया है, इसके बारे में कोई जिक्र नहीं है।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 09:21 IST