अपडेटेड 11 October 2025 at 08:17 IST

'मेरे जैसी अभागन...', करवाचौथ पर लाल जोड़े में सजीं ज्योति, पति Pawan Singh के बिना यूं तोड़ा व्रत; बोलीं- कर्तव्य निभाती रहूंगी

Pawan Singh- Jyoti Singh: विवादों के बीच भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने उनके लिए करवाचौथ का व्रत रखा। उन्होंने खुद ही अपना व्रत तोड़ा। इस दौरान ज्योति इमोशनल भी हो गईं।

Follow :  
×

Share


Pawan Singh- Jyoti singh | Image: Instagram

Pawan Singh- Jyoti Singh Controversy: बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद सुर्खियों में हैं। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच ज्योति ने कुछ ऐसा किया, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर पवन सिंह से खटपट के बावजूद ज्योति ने उनके लिए करवाचौथ का व्रत रखा और पूजा की। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जैसी अभागन किसी को ना मिले।

ज्योति सिंह ने तोड़ा करवाचौथ का व्रत

करवाचौथ पर ज्योति सिंह ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वो लाल जोड़े में सजी नजर आ रही हैं। उन्होंने हाथों में करवाचौथ की थाली लिए चांद को अर्घ्य दिया और फिर पानी पीकर अपना व्रत भी खुद तोड़ा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ज्योति ने कहा, "पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है- मेरी जैसी अभागन कोई और न बने। सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।"

एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही सियासी माहौल गर्माया हुआ है। इस बीच पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता भी चर्चाओं में बना हुआ है। दोनों का तलाक के लिए मामला कोर्ट में चल रहा है। हाल ही में विवाद तब सुर्खियों में आया, जब बीते दिनों पवन सिंह के लखनऊ स्थित आवास ज्योति पहुंच गईं और रोते-रोते वीडियो शेयर किया। ज्योति ने आरोप लगाए कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। वहां पुलिस भी मौजूद थी। वीडियो में ज्योति फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं।

इसके बाद ज्योति के आरोपों पर पवन सिंह की ओर से भी पलटवार किया गया। उन्होंने अपनी सफाई में देते हुए ज्योति पर आरोप लगाया था कि वे चाह रही थी कि पवन सिंह उन्हें चुनाव लड़ाएं। भोजपुरी एक्टर ने भड़कते हुए कहा कि विधायिका बनने के लिए वो इतना गिर गई हैं।

प्रशांत किशोर से मिलीं ज्योति

जहां एक ओर तो बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह दोबारा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इस बीच ज्योति ने भी बीते दिन जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा, "यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो... मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं... यहां पर चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है।"

प्रशांति किशोर ने भी यही बात दोहराई कि इस मुलाकात के दौरान चुनाव लड़ने को लेकर कोई बात नहीं हुई। हालांकि ज्योति के बिहार चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: ना-ना करते... आखिर प्रशांत किशोर से क्यों मिलने गई थीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? दोनों ने बताए कारण

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 October 2025 at 08:15 IST