अपडेटेड 16 October 2025 at 13:08 IST
JDU ने जारी की 44 उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट, कई मुस्लिमों को भी मिला टिकट, देखें पूरी सूची
JDU Candidates List for Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 44 लोगों के नाम शामिल हैं। पार्टी की पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का टिकट मिला था।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 44 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया। इससे पहले JDU 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इस तरह पार्टी ने सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए।
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जो लेकर जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक बीजेपी और JDU 101-101 सीटों पर बिहार चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें और जीतराम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6-6 सीटें दी गई हैं।
JDU की दूसरी लिस्ट में चार मुस्लिम चेहरे
JDU ने दूसरी लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने कई मुस्लिम उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं। अररिया ने शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान को पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
गोपाल मंडल का कटा टिकट
पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुपौल से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, करगहर से वशिष्ठ सिंह और काराकाट से महाबली सिंह को टिकट दिया गया है। गोपालपुर से मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया है। हाल ही में टिकट कटने के डर से उन्होंने पटना में CM नीतीश कुमार के आवास पर धरना प्रदर्शन भी किया था। गोपाल मंडल की जगह बुलो मंडल को गोपालपुर से मैदान में उतारा है।
मोकामा से मैदान में उतरे अनंत सिंह
इससे पहले जेडीयू ने 57 कैडिडेंट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कई पुराने चेहरों के साथ कुछ नए नेताओं को भी मौका दिया गया। अनंत सिंह को मोकामा से टिकट मिला। सीट से लिस्ट जारी होने से पहले ही मंगलवार को नामांकन कर दिया था। जदयू की इस लिस्ट में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 11:12 IST