अपडेटेड 25 October 2025 at 19:26 IST

Bihar Election 2025: अगर आपको RJD में बड़ा पद का ऑफर मिलेगा तो पार्टी का विलय कर लेंगे? तेज प्रताप ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Bihar Election 2025; महुआ विधानसभा सीट, राजद की सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती रही है। तभी तो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पहली बार विधायक इसी सीट से बनाए थे और आज भी यहां राजद का ही कब्जा है। महुआ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट यादव और मुस्लिम बहुल मानी जाती है।

Follow :  
×

Share


तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो) | Image: Tej Pratap Yadav/X

Bihar Election 2025, Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल(RJD) से निष्कासित हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनावी रण में हैं। उन्होंने राजद से निकलने के बाद अपनी नई पार्टी बनाई, जिसका नाम जनशक्ति जनता दल (JJP) है और इसका चुनाव चिन्ह 'ब्लैक बोर्ड' है। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।

इस बीच आज पटना में उन्होंने राजद से ऑफर मिलने वाले सवाल पर और राजद में जाने को लेकर चौंकाने वाला जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने महुआ विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।

हम उसको ठुकराने का काम करेंगे - तेज प्रताप 

पटना में तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा गया कि अगर आरजेडी से ऑफर मिलता है, बड़ा पद मिलता है तो तब क्या आप राजद में जाएंगे?
इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, "नहीं हम पद के लोभी नहीं हैं। तो आरजेडी से अगर कुछ भी पद मिलेगा तो सबसे पहले हम उसको ठुकराने का काम करेंगे।" वहीं, जीतने के बाद राजद से गठबंधन करने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, "नहीं, कभी गठबंधन नहीं करेंगे।"

महुआ विधानसभा सीट पर किसका दबदबा?

महुआ विधानसभा सीट, राजद की सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती रही है। तभी तो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पहली बार विधायक इसी सीट से बनाए थे और आज भी यहां राजद का ही कब्जा है। महुआ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह सीट यादव और मुस्लिम बहुल मानी जाती है और राजद के ये दोनों कोर वोटर रहे हैं। इनके अलावा यहां अनुसूचित जाति की भी अच्छी खासी संख्या है।

लेकिन इस बार तेज प्रताप के द्वारा इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राजद के लिए और खासकर तेजस्वी के लिए टेंशन की बात कही जा रही है। खैर, यह आने वाला समय और विधानसभा चुनाव का रिजल्ट ही बताएगा कि इस बार महुआ का विधायक कौन बनेगा। यहां बता दें कि महुआ में पहले चरण में 6 नवंबर को चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें - Bihar Election: 'NDA की जीत के बाद नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, JDU कभी BJP में मर्ज नहीं होगी', संजय झा ने किए कई बड़े खुलासे

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 19:24 IST