अपडेटेड 7 October 2025 at 23:49 IST
'मर जाऊंगा लेकिन अब RJD में नहीं जाऊंगा', तेज प्रताप यादव ने अपने ही भाई के खिलाफ भरी चुनावी हुंकार; बोले- मैंने तेजस्वी का नाम...
रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया।
बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी दलों में अब सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रही है। वहीं, RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के सामने इस बार कई चुनौतियां है। लालू के परिवार में अंतरकलह किसी से छिपी नहीं है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद लालू के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप लगातार अपने भाई तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दे रहे हैं।
रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में तेज प्रताप यादव ने अपने भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वो RJD में कभी वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो गीता की कसम खाई है कि मर जाऊंगा लेकिन अब आरजेडी में कभी वापस नहीं जाऊंगा। अब जीना अपनी नई पार्टी के लिए और मरना भी अपनी नई पार्टी के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' परिवार वाद से हमेशा दूर रहेगा।
मैं मर जाऊंगा पर RJD में वापस नहीं जाऊंगा-तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में बिहार चुनाव पर खुलकर अपनी बात रखी। जब उनसे यह सवाल किया गया कि आपकी अलग पार्टी बनाने के फैसले से कहीं न कहीं RJD को चुनाव में नुकसान हो सकता है। इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि आरजेडी से अब जनता कट चुकी है। पार्टी अब जनता से जुड़ी ही नहीं है। यादव अब आरजेडी और तेजस्वी के साथ नहीं रहा, यादव अब मेरे साथ आ रहा है। आरजेडी छोड़कर लगातर लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
तेजस्वी को जयचंद सीएम नहीं बनने देगा-तेज प्रताप
वहीं, जब तेज प्रताप से ये सवाल किया गया कि अब आपका तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनाने का मिशन कैसे पूरा होगा, आपने ही कहा था मैं सारथी बनकर भाई का साथ दूंगा। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि यह सब पहले की बात थी, जब मैं सारथी था, अब नहीं। अब मैं उसे पार्टी से अलग हो गया हूं और आखिरी सांस तक RJD में वापस नहीं जाऊंगा। वहीं, तेजस्वी के सीएम बनने के सवाल पर भी तेज प्रताप ने साफ-साफ कह दिया कि वो मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।
तेज प्रताप ने रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत
रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में RJD सांसद संजय यादव के नाम लिए बिना तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी सीएम नहीं बन पाएंगे। पार्टी में मौजूग जयचंद के कारण वो सीएम नहीं बन पाएंगे। जब उनसे से ये सवाल किया गया कि जयचंद आप संजय यादव को कह रहे हैं? इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा मैं उस मुर्दा का नाम नहीं लूंगा, जनता सब जानती है। पिछले दिनों ये तेजस्वी की कुर्सी पर बैठे नजर आए थे,तब मेरी बहन रोहिणी ने भी सवाल उठाया था तो जयचंद की वजह से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 22:34 IST