अपडेटेड 7 October 2025 at 21:26 IST
Bihar: राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा, बैनर, पोस्टर लेकर पहुंचे RJD कार्यकर्ताओं ने की कर दी ये मांग
राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने एक फिर से बवाल काटा है। मंगलवार शाम को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैनर,पोस्टर लेकर पूर्व सीएम के आवास पर पहुंच गए और जमकर बवाल काटा।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

राजधानी पटना में लालू-राबड़ी आवास के बाहर एक बार हंगामे की खबर आई है। 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। मंगलवार शाम को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैनर,पोस्टर लेकर पूर्व सीएम के आवास पर पहुंच गए और जमकर बवाल काटा।
जानकारी के मुताबिक, राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने एक फिर से बवाल काटा है। टिकट बदलने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर के साथ राबड़ी आवास पहुंचे और हंगामा करने लगे। शोर-गुल सुनकर लालू आवास से बाहर निकले, मगर कार्यकर्ताओं से बिना बात किए चले गए। कार्यकर्ता लालू से बात करने के लिए गुहार लगाते रहे।
राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद RJD में अंदरूनी कलह चरम खुलकर बाहर आने लगी है। RJD कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से मसौढ़ी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक का टिकट काटने की मांग उठाई और राबड़ी आवास के बाहर घंटों हंगामा किया।
RJD कार्यकर्ताओं ने लालू से की ये मांग
मंगलवार को मसौढ़ी विधायक रेखा देवी के खिलाफ राजद समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास (10 सर्कुलर रोड) का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। समर्थकों की मांग थी कि रेखा देवी को आगामी चुनाव में टिकट न दिया जाए। बीते दिनों भी इस मांग को लेकर कार्यकर्ता लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। उनकी मांगों को अनसुना किए जाने से गुस्साए समर्थक आज आवास के अंदर तक घुस गए, जिसके बाद वहां तनाव का माहौल बन गया।
Advertisement
कार्यकर्ताओं से नहीं मिले लालू-राबड़ी
राबड़ी आवास के बाहर सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। नाराज कार्यकर्ताओं ने रेखा देवी के खिलाफ बैनर-पोस्टर लहराए और घंटों नारेबाजी की। हंगामा उस समय और बढ़ गया जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने रथ में सवार होकर बाहर निकले। गुस्साए समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोककर नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की।हंगामे के बीच लालू यादव को भी कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान राबड़ी आवास की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 19:18 IST