अपडेटेड 31 October 2025 at 21:08 IST
'यह मेरी हत्या करवाना चाहता है', मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज दावा - VIDEO
Tej Pratap Yadav: बिहार में कुल दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा है। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर दिन शुक्रवार को आएंगे।
Tej Pratap Yadav: बिहार के मोकामा में गुरुवार को जन सुराज के समर्थक और लालू यादव के करीबी रहे दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या की खबर ने प्रदेश में सियासी भूचाल ला दिया है। चुनावी मौसम के दौरान हत्या और हथियार के इस्तेमाल पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने बिहार के डीजीपी से रिपोर्ट भी मांगी है।
इस बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी जान का खतरा बताया है। रिपब्लिक भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने इसका इशारा अपनी पूर्व की पार्टी यानी राजद (पार्टी के अंदर के जयचंदों) की ओर की। इसका वीडियो भी सामने आया है।
केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए - तेज प्रताप यादव
लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने जिन लोगों (जयचंदों) पर राजद से उन्हें निष्कासित करने का आरोप लगाया था, उनपर ही अब वे अपनी हत्या की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं।
आर भारत से खास बातचीत करते हुए अपनी जनसभा में लालटेन छाप जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम उसमें क्या करें? जो नारा लगा रहा था उसको हम थोड़े न रोक देंगे या उसको मार देंगे या उसको पीट देंगे...। स्वतंत्र हैं, जिसको अपना नारा लगाना है लगा सकता है। हमको डिस्टर्ब करने के लिए शुरू से जयचंद लोग लगा ही हुआ है। जयचंद पैसा खिलाकर के सबको भेजकर के मेरी सभा को डिस्टर्ब कर रहा है। "
उन्होंने आगे कहा, "यह जयचंद मेरी हत्या करवाना चाहता है। हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हम चुनाव में घूम रहे हैं।"
बिहार में कुल दो चरणों में विधानसभा का चुनाव
बिहार में कुल दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा है। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर दिन शुक्रवार को आएंगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 21:08 IST