अपडेटेड 11 November 2025 at 23:50 IST
Bihar Election: बिहार ने पूरे भारत को राह दिखाई है... दूसरे चरण की वोटिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐसा क्यों कहा?
Bihar Election: बिहार चुनाव का दूसरा चरण भी आज यानी 11 नवम्बर को खत्म हो चुका है। इस चुनाव में बिहार के लोगों ने बम्पर वोट दिया दिया है। आज दूसरे चरण में 68.76 फीसदी मतदान हुआ है। बम्पर वोटिंग पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को ऐतिहासिक बताया है।
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई वहीं दूसरे चरण में 68.76 फीसदी मतदान हुआ है। दोनों चरणों को कुल मिलकर 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसे ऐतिहासिक मतदान बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोट प्रतिशत का यह आकड़ा भारत निर्वाचन आयोग ने दी है। अब सभी की निगाहें आगामी 14 नवम्बर को आने वाले चुनाव के नतीजे पर टीका हुआ है।
पहले चरण और दूसरे चरम में हुई बम्पर वोटिंग को लेकर बिहार की राजनीति गलियों में हलचल मच गई है कि बढ़ते प्रतिशत के चलते किसी सरकार बन रही है और किसी नहीं। खैर, बिहार की कुर्सी किसे नसीब होती है, ये तो 14 नवम्बर को तय होगा, लेकिन उससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव को ऐतिहासिक बताया है। दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होते ही एक इंटरव्यू में बिहार के लोगों का धन्यवाद किया है। उन्होंने बिहार चुनाव को भारत को राह दिखाने वाला बताया है।
'बिहार चुनाव ने भारत को राह दिखाई'- ज्ञानेश कुमार
बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'बिहार में हुए इन पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनावों ने पूरे भारत को राह दिखाई है। चुनाव आयोग हमेशा अपने मतदाताओं के साथ खड़ा था, खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।"
‘2025 का चुनाव ऐतिहासिक’-ज्ञानेश कुमार
इंटरव्यू में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि '2025 के बिहार विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक रहे' आगे वो कहते हैं कि चुनाव कार्यकर्ताओं के अथक और पारदर्शी प्रयासों के कारण बिहार चुनाव सफल रहा'। अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि ‘इस चुनाव में हमारी माताओं और बहनों ने चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा जताया है’।
66.91 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इंटरव्यू कहा कि इस बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों में कुल 66.91 प्रतिशत मतदान हुए। उन्होंने आगे कहा कि 'बिहार के मतदाताओं ने 1951 से अब तक हुए सभी चुनावों में सर्वाधिक प्रतिशत वोटिंग की जो लगभग 66.91% रहा है। आगे वो कहते हैं कि 'इस चुनाव में माताओं और बहनों को भी शुक्रिया जताया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 23:50 IST