अपडेटेड 31 October 2025 at 19:04 IST

'राहुल के प्रचार में शामिल होने से बिहार में NDA की जीत तय', CM योगी की हुंकार, कहा- अब 'लाल सलाम' की जगह 'जय श्री राम'...

CM Yogi in Bihar: योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 20 वर्षों में सुशासन की नींव मजबूत हुई है। आपकी यहां उपस्थिति बताती है कि अब 'लाल सलाम' की जगह 'जय श्री राम' के नारे लगेंगे। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर की तरह सीतामढ़ी में भी भव्य राम-जानकी मंदिर बनेगा।"

Follow :  
×

Share


बिहार में जनसभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: Yogi Adityanath/X

CM Yogi in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार जारी है। इस बीच एनडीए की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को बिहार के भोजपुर और सीवान पहुंचे।

भोजपुर में उन्होंने अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा कि अगर वह बिहार चुनाव अभियान में शामिल हो जाते हैं, तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत सुनिश्चित होगी।

अब 'लाल सलाम' की जगह 'जय श्री राम' के नारे लगेंगे - सीएम योगी 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज बिहार में एनडीए की सरकार है और बिहार प्रगति कर रहा है और सुशासन की नींव पर हम भविष्य के लिए बेहतर काम कर सकते हैं। अगर राहुल गांधी प्रचार में शामिल होते हैं, तो आप यह मानकर चल सकते हैं कि एनडीए की जीत सुनिश्चित है।" उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बेहतर बुनियादी ढांचा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 20 वर्षों में सुशासन की नींव मजबूत हुई है। आपकी यहां उपस्थिति बताती है कि अब 'लाल सलाम' की जगह 'जय श्री राम' के नारे लगेंगे। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर की तरह सीतामढ़ी में भी भव्य राम-जानकी मंदिर बनेगा। राजद के लालटेन ने यहां अंधेरा फैलाया। वे जब चाहते थे लालटेन बुझा देते थे और फिर गरीबों के हक पर डकैती डालते थे। आज बिहार में सड़क और रेल संपर्क बेहतर है। हवाई संपर्क में सुधार हो रहा है। पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अंतर्देशीय जलमार्ग सुविधा आगे बढ़ रही है। फोर लेन एक्सप्रेसवे बन रहा है। इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन हो रहा है। किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि है।"

विकसित बिहार के लिए हमें एनडीए सरकार की जरूरत - सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मतदाताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को फिर से चुनने का आग्रह किया।

सीएम आदित्यनाथ ने सीवान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, " एनडीए ने यूपी में वादा किया था कि वह माफिया राज और दंगों को खत्म करेगा। पिछले 8.5 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ है और जब किसी ने दंगा भड़काने की कोशिश की, तो उन्हें न केवल जेल में डाल दिया गया, बल्कि उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई और गरीबों के लिए घर बनाने में इस्तेमाल किया गया । "
उन्होंने कहा, "विकसित भारत के लिए हमें विकसित बिहार की जरूरत है और विकसित बिहार के लिए हमें एनडीए सरकार की जरूरत है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमें बिहार में एनडीए सरकार को फिर से स्थापित करना होगा।"

कांग्रेस अंग्रेजों का उत्तराधिकारी - योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कांग्रेस की भी आलोचना की और उन्हें "अंग्रेजों का उत्तराधिकारी" बताया।
उन्होंने कहा, "अंग्रेजों की उत्तराधिकारी होने के नाते कांग्रेस ने उसी ब्रिटिश परंपरा का पालन करते हुए सबसे पहले पूरे बिहार के लिए संकट पैदा किया। इसने बिहार के विकास को बाधित किया। जो कुछ बचा था, उसे राजद ने पूरी तरह से मिटा दिया। राजद के शासन के दौरान बिहार में अपराध और अपहरण एक उद्योग बन गया था। राजद के शासन के दौरान बिहार में अराजकता और गुंडागर्दी व्याप्त थी। वे बिहार के युवाओं के लिए पहचान का संकट पैदा कर रहे थे।"

14 नवंबर को आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे

बिहार में कुल दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा है। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर दिन शुक्रवार को आएंगे।

ये भी पढ़ें - Bihar: वादा तेरा वादा... महागठबंधन के 'तेजस्वी प्रण' से कितना अलग है NDA का 'संकल्प पत्र; देखिए सरकार बनने पर कौन क्या करेगा

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 31 October 2025 at 19:04 IST