अपडेटेड 21 October 2025 at 19:05 IST
'मैं NDA में यस मैन की भूमिका में नहीं हूं, मेरे शब्दों में बगावत देखी जा रही थी लेकिन...', चिराग पासवान ने चुनाव से पहले ऐसा क्यों कहा?
आरजेडी को टक्कर देने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि इस समय सभी दल मिलकर सीएम नीतीश कुमार के पीछे खड़े हैं। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मैं ये नहीं कह सकता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि एनडीए का चेहरा सीएम नीतीश कुमार हैं।
बिहार चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है और सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच रिपब्लिक भारत के साथ एक खास इंटरव्यू में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता , चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साझा की और अन्य अहम सवालों के जवाब दिए। चिराग पासवान ने बताया कि एनडीए में उनकी भूमिका महज एक यसमैन की नहीं है। उनके तेवरों को भले बगावती माना जाता हो लेकिन वे एनडीए में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह संतुष्ट हैं।
सीट बंटवारे पर क्या बोले
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन के भीतर के मतभेदों को जगजाहिर करने के लिए एक मिनट लगता है। मैं भी किसी को मैसेज कर सकता हूं लेकिन जब मुझे सरकार में एनडीए के साथ ही काम करना है तो मैं ऐसे काम क्यूं करूं। कुछ सीटों को लेकर मेरे मन भी दुविधा थी लेकिन इस तरह सार्वजनिक रूप से बातें करना सही नहीं रहता है। चिराग पासवान ने दावा किया कि इस बार की जीत एनडीए की एक बड़ी जीत होगी साल 2010 के चुनाव में एनडीए को जो जीत हासिल हुई थी ये जीत उससे भी बड़ी होगी।
नीतीश कुमार पर कही ये बात
सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर होने के सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो कि गठबंधन में यस मैन की भूमिका निभाता है। जनता के फीडबैक को मैं अपने गठबंधन के साथियों तक पहुंचाता हूं। अपने सहयोगियों को कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क करना भी मेरी जवाबदेही है।
क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव
बिहार चुनाव लड़ने को लेकर चिराग ने कहा कि गठबंधन में सीट बंटवारे में समय चला गया इसलिए मैं खुद चुनाव लड़ नहीं सका। मेरे लिए मेरी पार्टी के प्रत्याशी प्राथमिकता हैं। आज नहीं तो कल मैं खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।
मुख्यमंत्री बनने पर क्या बोले
आरजेडी को टक्कर देने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि इस समय सभी दल मिलकर सीएम नीतीश कुमार के पीछे खड़े हैं। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मैं ये नहीं कह सकता कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि एनडीए का चेहरा सीएम नीतीश कुमार हैं।
स्वर्गीय रामविलास पासवान की तरह किंगमेकर होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि जब मेरे पिता किंगमेकर थे तब हमारी पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया था आज हमारी पार्टी एनडीए में है, हमारी सीट जितनी आएगी वह एनडीए की सरकार बनाने में ही काम आएगी ये बहुत स्पष्ट है। सीट को लेकर मैं सौदेबाजी नहीं करना चाहता।
चिराग पासवान ने कहा कि निश्चित तौर पर मेरे भीतर भी बिहार का सीएम बनने की इच्छा है लेकिन वह अपने समय पर ही होगा। सबकुछ आज नहीं चाहिए। मेरा भरोसा स्थिरता में है। अगली बार मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मेरा विजन है।
कम सीट पर क्यों लड़ रहे?
बिहार में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग ने कहा कि जब से मैंने नेतृत्व संभाला है तब से हमारी पार्टी को जितना स्थान मिला है , मेरी नजर में बीते तीन साल में उतना मिलना संतोषजनक है मेरे लिए। समय के साथ और चीजों पर काम होगा। किसी चीज को लेकर मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता।
MY की मेरी अपनी परिभाषा
चिराग पासवान ने कहा कि मैं महिलाओं और युवाओं को आगे रखकर सोचता हूं। 14 करोड़ बिहारियों के बारे में सोचता हूं। मैं जाति या धर्म नहीं देखता। मेरा समीकरण यही है। MY की मेरी अपनी परिभाषा है। यानी महिलाएं और युवा। सियासी सौदेबाजी को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि वे पीएम मोदी की नजर में नहीं गिरना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करते हूं तो हमारी विश्वसनीयता गिर जाएगी।
बीजेपी में विलय करेंगे?
बीजेपी में विलय के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी खुद चाहते हैं कि मैं अपनी पार्टी का नेतृत्व करूं। मैं बीजेपी में विलय नहीं कर सकता। हमारी पार्टी की मौजदूगी देशभर में है तो किसी अन्य पार्टी में विलय क्यों करें।
प्रशांत किशोर पर क्या कहा
प्रशांत किशोर से दोस्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह, दोस्ती और पारिवारिक रिश्ते अपनी जगह हैं। बीजेपी पर लगाए आरोप को लेकर चिराग ने कहा कि प्रशांत किशोर की विचारधारा मजबूत होती तो लोग भी उनके साथ होते। प्रशांत की अच्छी बात ये है कि वो जात या धर्म की बात नहीं करते। प्रशांत किशोर के साथ जाने की बात को चिराग ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर एनडीए पर सियासी आरोप लगाते हैं।
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 19:05 IST