अपडेटेड 17 November 2025 at 07:59 IST

Bihar: आज बिहार CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार, नई सरकार बनाने की कवायद तेज; जानें कब होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन लेकर हलचल तेज हो गई है। आज नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

Follow :  
×

Share


CM Nitish Kumar | Image: ANI

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला जारी है। नीतीश कुमार आज, 17 नवंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और नई सरकार का गठन का दावा पेश कर सकते हैं। इससे पहले JDU के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सोमवार को बीजेपी के विधायक दल की भी बैठक हो सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन लेकर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दल के नेताओं के साथ लगातार मंथन कर रहे हैं। सीएम आवास पर मुलाकात और बैठकों का सिलसिला जारी है। नीतीश कुमार सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं।

नई सरकार के गठन की तैयारियां

चुनाव परिणामों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन गठबंधन की राजनीति में जेडीयू का कद बढ़ना तय माना जा रहा है। चुनाव के नतीजों के बाद अब नई सरकार गठन की तैयारियां अंतिम दौर में है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में 22 नवंबर या उससे पहले 18वीं विधानसभा का गठन होना तय है।

जानें कब होगा शपथ ग्रहण

सीएम हाउस के सूत्रों की मुताबिक, 19 या 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण की तारीख प्रधानमंत्री मोदी के शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही फाइनल की जाएगी। पीएम मोदी का भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना तय माना जा रहा है। बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक

बिहार में आचार संहिता भी समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग की तरफ से जीते हुए विधायकों की लिस्ट भी राजभवन को सौंप दी गई है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। फिलहाल गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा गठबंधन सहयोगियों के बीच संतुलन बनाए रखने पर केंद्रित रहेगा। 

यह भी पढ़ें: '10 हजार में बिहार सरकार मिलती है...',हार के बाद मुकेश सहनी का बड़ा बयान

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 07:59 IST