अपडेटेड 6 October 2025 at 22:08 IST
'यादव अब मेरे साथ, तेजस्वी CM नहीं बन पाएंगे...', लालू परिवार में दंगल, तेज प्रताप ने खाई गीता की कसम, कहा- पहले मैं सारथी था, अब नहीं
रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव पर खुलकर बातचीत की और अपनी भाई तेजस्वी के भविष्य को लेकर भी बड़ी बात कह दी।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज, 6 अक्टूबर को हो गई। प्रदेश में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नंवबर को होगी। वहीं, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व CM लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने जंग का ऐलान कर दिया। अपने भाई को खुली चुनौती देते हुए तेज प्रताप ने इसकी भी घोषणा कर दी कि तेजस्वी सीएम नहीं बन पाएंगे।
रिपब्लिक भारत के साथ Exclusive बातचीत में तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव पर खुलकर बातचीत की और अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बताया। वहीं, अपने भाई तेजस्वी को खुली चुनौती देते हुए तेज प्रताप ने रिपब्लिक भारत पर कहा, यादव अब आरजेडी और तेजस्वी के साथ नहीं रहा। यादव अब मेरे साथ आ रहे हैं। RJD से अब जनता कट चुकी है।
तेजस्वी CM नहीं बन पाएंगे-तेज प्रताप
तेज प्रताप ने तेजस्वी के भविष्य पर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा, पार्टी में मौजूद जयचंद के कारण तेजस्वी सीएम नहीं बन पाएंगे। पहले की बात अलग थी, जब मैं सारथी था, अब नहीं। तेजस्वी का नाम RJD मे मैंने ही आगे बढ़ाया था, लालू जी ने मुझसे पूछा था। पिताजी बीमार है उनका खयाल नहीं रखा जा रहा है। वहीं, पार्टी में वापसी के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, गीता की कसम खाई है, मर जाऊंगा लेकिन अब आरजेडी में वापस नहीं जाऊंगा।
तेज प्रताप ने किया बड़ा ऐलान
तेज प्रताप से जब सीटों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मेरी पार्टी सभी सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अब जनता की सेवा करने आए हैं। बता दें कि पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का गठन किया है। तेज प्रताप की नई पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव चिन्ह भी मिल गया है। बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव ब्लैक बोर्ड के निशान के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं और अपने भाई को खुली चुनौती भी दे डाली है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 22:08 IST