अपडेटेड 30 October 2025 at 16:43 IST

Bihar Election: 'राहुल बाबा इतिहास देख लो, जब-जब नेताओं ने PM मोदी को अपशब्द बोले, कांग्रेस का सूपड़ा साफ...',अमित शाह गरजे तो समर्थन में उतरे अशोक गहलोत

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "जिस खानदान के 3 लोग प्रधानमंत्री रह चुके हों, वो व्यक्ति अगर प्रधानमंत्री के पद की मर्यादा को नहीं जानता है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। इसलिए राहुल गांधी की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।"

Follow :  
×

Share


अमित शाह और अशोक गहलोत (फाइल फोटो) | Image: Amit Shah/Ashok Gehlot/X

Bihar Election: बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ पूजा पर की गई टिप्पणी प्रदेश की सियासत में एक नया मुद्दा बना दिया है। एक ओर जहां बीजेपी राहुल पर लगातार हमलावर हो गई है वहीं, कांग्रेस अपने सांसद की बचाव करती हुई दिख रही है।

इस बीच आज बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा, "कल राहुल बाबा आए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया।"

14 नवंबर को जब डब्बे खुलेंगे, महागठबंधन साफ हो जाएगा - अमित शाह

बिहार में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि छठी मैया की पूजा करने वाले लोग नाटक करते हैं। राहुल बाबा, आप छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे।"

अमित शाह ने आगे कहा, "आप प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोलते हो। जरा इतिहास उठाकर देख लो। जितनी बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपशब्द बोले, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है...14 नवंबर को जब डब्बे खुलेंगे, महागठबंधन साफ हो जाएगा।"  

राहुल गांधी की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता है -  बृज भूषण शरण सिंह

अमित शाह के अलावा भाजपा के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता बृज भूषण शरण सिंह ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "भाजपा और नीतीश कुमार के गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।"

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "जिस खानदान के 3 लोग प्रधानमंत्री रह चुके हों, वो व्यक्ति अगर प्रधानमंत्री के पद की मर्यादा को नहीं जानता है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। इसलिए राहुल गांधी की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।"

दिल्ली में पीएम के छठ कार्यक्रम के लिए बनाई गई थी  कृत्रिम झील - अशोक गहलोत

वहीं, राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का बचाव किया है। उन्होंने पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "दिल्ली में छठ पूजा का जो उनका कार्यक्रम था। वहां कृत्रिम झील बनाई गई थी। वे विवादों में आ गई तो वे कर नहीं पाएं। इसी बौखलाहट के अंदर वे(PM मोदी) एक चुनावी बयान दे रहे हैं और कुछ नहीं है।"

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के छठ पूजा को लेकर क्या कहा था?

राहुल गांधी ने छठ पूजा पर पीएम मोदी के द्वारा पूजन पर कटाक्ष किया था। उन्होंने बिहार के दरभंगा में अपनी चुनावी सभा में संबोधित करते हुए कहा था, "मोदी जी कहते हैं कि मैं जाकर यमुना में स्नान करूंगा, छठ पूजा का टाइम है। आपको दिखाने के लिए ड्रामा। मैंने पिछली मीटिंग में कहा कि देखो भईया चुनाव से पहले आप मोदी जी से कुछ भी करवाना चाहते हो तो करवा सकते हो। अगली मीटिंग में आएंगे और भीड़ से कोई कहेगा (एक आदमी नहीं अगर भीड़ से 200 लोगों ने कहा) मोदी जी स्टेज पर जरा डांस कर दीजिए हम वोट देंगे। डांस शुरू हो जाएगा। वे स्टेज पर भरतनाट्यम करना शुरू कर देंगे।"

पीएम मोदी के द्वारा दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा करने पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने ड्रामा किया। कांग्रेस सांसद राहुल ने पीएम मोदी को लेकर कहा, "ड्रामा किया और ड्रामा से हिन्दुस्तान की सच्चाई दिखाई दी।"
राहुल ने आगे कहा, "ड्रामा क्या किया - एक तरफ यमुना, गंदा पानी अगर उसको किसी ने पी लिया तो या बीमार होगा या मरेगा।... मगर मोदी जी ने ड्रामा किया। छोटा सा वहां पर तालाब बनाया।... और पीछे से फिर पाइप लगाया जाता है, साफ पानी उसमें डाला जाता है।" उन्होंने आगे कहा और फिर दिखाया गया कि देखो-देखो नरेंद्र मोदी जी ने यमुना में स्नान किया। 

 

ये भी पढ़ें - 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन; यही RJD की पहचान', मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 16:43 IST