अपडेटेड 5 November 2025 at 16:24 IST

Bihar Election: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 4 सीटों पर झटका तो NDA को यहां लगा गच्चा, वोटिंग से पहले 11 सीटों पर भारी उथल-पुथल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 6 नवंबर को होने वाली है। उससे पहले 11 सीटों पर खूब खेला हुआ है।

Follow :  
×

Share


प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 6 नवंबर को होने वाली है। उससे पहले 11 सीटों पर खूब खेला हुआ है। कुछ उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया तो कुछ ने किसी और पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

गौड़ाबौराम, जहानाबाद, मुंगेर, दानापुर, ब्रह्मपुर, गोपालगंज, मढ़ौरा, तारापुर, बक्सर, बाबूबरही और वारसलीगंज जैसी 11 अहम विधानसभा सीटों पर कुछ उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए तो कुछ के पर्चे खारिज हो गए।

आपको बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।

NDA में सीमा सिंह का पर्चा खारिज

सारण जिले की मढ़ौरा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार और पूर्व एक्ट्रेस सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया, जिससे NDA को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि इस सीट पर NDA का महागठबंधन के प्रत्याशी से सीधा मुकाबला था।

नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया गया है। हालांकि, ये कितना कारगर होगा, ये तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे।

महागठबंधन में भी उथल-पुथल

मुंगेर में VIP उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और आरजेडी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा तारापुर में भी एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पीछे हटकर एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है।

मधुबनी की बाबूबरही और नवादा की वारसलीगंज सीट पर भी उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं और महागठबंधन को सपोर्ट करने का ऐलान किया है।

गौड़ाबौराम, जहानाबाद और बक्सर सीट पर समीकरण

दरभंगा की गौड़ाबौराम में आरजेडी के अफजल अली को पार्टी से निकाल दिया गया है। हालांकि, उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। इसके बाद वीआईपी के मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया कि उनके भाई संतोष सहनी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे और अफजल अली को अपना समर्थन देंगे।

बक्सर में भी एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लेकर एनडीए को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके अलावा जहानाबाद में भी एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है।

जनसुराज के भी 4 उम्मीदवार पीछे हटे

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को भी पहले चरण की वोटिंग से पहले बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी पार्टी के 3 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। गोपालगंज से शशि शेखर सिन्हा, और ब्रह्मपुर से डॉ सत्य प्रकाश तिवारी ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इसके अलावा दानापुर में भी जनसुराज को झटका लगा है। दानापुर के प्रत्याशी अखिलेश कुमार तो अपना नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं कर पाए। प्रशांत किशोर ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है।

वहीं, मुंगेर में तो जनसुराज को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। मुंगेर सीट पर जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने एनडीए ज्वाइन कर ली है। 

ये भी पढ़ेंः पूरा देश बिहार की ओर देख रहा है, हम 'अग्निवीर' को खत्म करेंगे- अखिलेश

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 16:24 IST