अपडेटेड 3 November 2025 at 23:51 IST

Bihar Election First Phase: 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग, दांव पर लगी कई दिग्गजों की किस्मत; इन सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

Bihar Election First Phase: पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों की अगर मानें तो पहले चरण के चुनाव में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


bihar election 2025 | Image: X, ANI

राघवेंद्र पांडेय

Bihar Election First Phase: बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहा है। 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों और 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

इस बीच पहले चरण की तारीख नजदीक आ गई है। पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर को होने जा रहा है। इससे 48 घंटे पहले यानी मंगलवार शाम को विभिन्न राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसको देखते हुए महागठबंधन से लेकर एनडीए तक और विभिन्न पार्टियों की रैलियां अपने चरम पर हैं। सभी ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है।

इन सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर

पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में 04 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा उनके नाम हैं - आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सोनबर्षा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंधा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा , छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकड़, राघोपुर, महनार, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालन्दा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर।

पहले चरण में दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें दोनों उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा 15 मंत्रियों की भी किस्मत का फैसला पहले चरण में होना है। विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पाडेय, मदन सहनी, नीतीन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेशसादा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, डा. सुनील कुमार, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू। वहीं, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, राम कृपाल यादव, श्याम रजक, अनंत सिह, अमरेन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, उमेश कुशवाहा और श्रेयसी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत मतदाता 6 नवंबर को तय करेंगे।

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवार

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों की अगर बात करें तो इसमें कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों की अगर मानें तो पहले चरण के चुनाव में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और तेजस्वी यादव के अलावा अन्य प्रमुख उम्मीदवारों की अगर बात करें तो इसमें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और राजद नेता भोला यादव का नाम शामिल है। इसके अलावा भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और मैथिली ठाकुर के भाग्य का फैसला पहले चरण में ही होगा।

 

ये भी पढ़ें - Bihar: 'पूरी BJP गप्पू है और बाकी सब...', CM योगी ने पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी का लिया नाम तो भड़के अखिलेश यादव ने किया पलटवार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 23:51 IST