अपडेटेड 8 November 2025 at 17:38 IST
Bihar Election: 'RJD और कांग्रेस के समय बिहार में व्यापक नरसंहार होते थे, 30 हजार से अधिक अपहरण...', गयाजी में CM योगी की दहाड़
CM Yogi in Bihar: सीएम योगी ने आगे कहा, "न नौजवानों के लिए नौकरी और न गरीबों के लिए राशन। गरीब को क्या राशन देते, ये तो पशुओं का चारा भी खा गए थे। ये नौजवान को नौकरी क्या देते, अरे ये तो आपकी नौकरी के नाम पर आपकी जमीन को भी हड़प जाते थे।"
CM Yogi in Bihar: बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को रिकॉर्ड 65.08 फीसदी मतदान हुआ। अब सभी की निगाहें दूसरे चरण में 122 सीटों पर होने वाली वोटिंग पर है, जो 11 नवंबर को होगी। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।
इस बीच दूसरे चरण के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैली जोरों पर है। एनडीए के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जनसभा को संबोधित करने बिहार के गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए राजद और कांग्रेस को निशाने पर लिया।
...ये आरजेडी की सरकार की पहचान थी - सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गयाजी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आरजेडी और कांग्रेस के समय में बिहार में व्यापक नरसंहार होते थे। जातीय संघर्ष होता था। जाति की सेनाएं खड़ी हो गईं थीं। पर्वों और त्योहारों के पहले दंगा-फसाद प्रारंभ हो गया था... और यही नहीं, 15 वर्षों के कुशासन में 30 हजार से अधिक अपहरण। न व्यापारी सुरक्षित, न उद्यमी सुरक्षित, न इंजीनियर सुरक्षित, न चिकित्सक सुरक्षित, न बेटी सुरक्षित और न बच्चे सुरक्षित। ये आरजेडी की सरकार की पहचान थी।"
सीएम योगी ने आगे कहा, "न नौजवानों के लिए नौकरी और न गरीबों के लिए राशन। गरीब को क्या राशन देते, ये तो पशुओं का चारा भी खा गए थे। ये नौजवान को नौकरी क्या देते, अरे ये तो आपकी नौकरी के नाम पर आपकी जमीन को भी हड़प जाते थे।"
समृद्ध और विकसित बनने की ओर अग्रसर है बिहार - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज बिहार फिर से सुशासन के सुदृढ़ को तैयार करते हुए एक समृद्ध और विकसित बिहार बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने आगे कहा - प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन है, नीतीश बाबू का नेतृत्व है। आज बिहार रोड की कनेक्टिविटी है। आज बिहार में रेल की कनेक्टिविटी है। एयर कनेक्टिविटी है। आज बिहार के अंदर मेट्रो का भी संचालन होने लग गया है।
इस दौरान सीएम योगी ने बिहार में आईआईटी, मेडिकल कॉलेज का भी जिक्र किया।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 17:38 IST