अपडेटेड 11 November 2025 at 06:27 IST
Bihar Election 2025: 122 सीटें, सुरक्षा बलों की 1650 कंपनियां... दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सुरक्षा चाक चौबंद, भारत-नेपाल सीमा सील
Bihar Nepal Border, Bihar Election 2025: बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 18 जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चरण में ऐतिहासिक 65 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक वोटिंग को लेकर प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है।
Bihar Nepal Border, Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण की वोटिंग की बारी है। इसके लिए 11 नवंबर को प्रदेश के 20 जिलों की कुल 122 सीटों पर मतदान होना है।
प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार से लगे भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है।
बॉर्डर पर 72 घंटे के लिए आवागमन बंद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। इस दौरान बॉर्डर पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवान हाई अलर्ट पर हैं। बताया गया कि बॉर्डर पर 72 घंटे के लिए आवागमन बंद कर दिया गया है। बिहार के बथनाहा, रक्सौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में भारत-नेपाल सीमाओं पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) हाई अलर्ट पर है। इसका कारण साफ है क्योंकि बिहार में दूसरे चरण का चुनाव (11 नवंबर) है।
केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1,650 कंपनियां की तैनाती
प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 1,650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां भी प्रत्येक जिले में भेजी गई हैं ताकि हर मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर दिन मंगलवार को होगा। इसमें 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों में 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के इस चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है।
दूसरे और आखिर चरण के लिए ईवीएम रवाना
बिहार में दूसरे और आखिरी चरण के मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस बीच प्रदेश के मोतिहारी में चुनाव से पहले मतदान कर्मी ईवीएम के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग होनी है।
पहले चरण में हुआ था 65 फीसदी मतदान
बता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 18 जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चरण में ऐतिहासिक 65 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक वोटिंग को लेकर प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 10 November 2025 at 16:16 IST