अपडेटेड 16 October 2025 at 17:16 IST
Bihar Election: तेजस्वी-तेज प्रताप यादव से सम्राट चौधरी तक... बिहार की वो 4 VIP सीटें; जहां दांव पर है दिग्गजों की किस्मत
बिहार चुनाव में इस बार कई दिग्गज अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। नतीजों में मालूम चलेगा कि किस्मत किस प्रत्याशी के साथ है।
बिहार चुनाव 2025 में इस समय नामांकन का दौर चल रहा है। नामांकन के दौरान सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच चुनावी मुकाबले के लिए बिहार की राजनीति के कई बड़े नामों ने नामांकन किया है। इससे ये साफ हो गया है कि किस सीट पर किसका किससे मुकाबला होने वाला है। बिहार चुनाव में इस समय कुछ सीटें ऐसी हैं जो अपने उम्मीदवार के चलते वीआईपी हो गई हैं। आइए आपको उसी के बारे में बताते हैं। बिहार चुनाव में इस समय चार सीटें ऐसी हैं जो कि वीआईपी हैं। आने वाले समय में सबकी नजर इन सीटों पर होगी कि आखिर यहां क्या चुनावी नतीजा आता है।
तेजस्वी यादव राघोपुर से लड़ रहे हैं चुनाव
राघोपुर सीट हमेशा से ही लालू परिवार की पहचान रही है। कल बिहार विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन किया। अगर तेजस्वी यादव इस बार में इस सीट से जीत हासिल करते हैं तो यहां से उनकी जीत की हैट्रिक हो जाएगी। नामांकन करने पहुंचे तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राघोपुर उनकी कर्मभूमि है और यहां की जनता ने हमेशा लालू यादव और उनके परिवार का साथ दिया है। मालूम हो कि राघोपुर सीट लालू परिवार का गढ़ रही है। यहां से खुद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने जीत हासिल की हुई है। बिहार के वैशाली जिले में आने वाली ये सीट यादव बहुल है, जहां इस समुदाय का वोट किंगमेकर होता है।
तारापुर से सम्राट चौधरी आजमा रहे किस्मत
बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। तारापुर बिहार के मुंगेर जिले में है। इस सीट पर एनडीए को भरोसा है कि सम्राट चौधरी को कामयाबी मिलेगी। सम्राट चौधरी को इस सीट से लड़ाने की एक वजह यह भी है कि इस सीट पर कोइरी समाज के दबदबा है। 2015 से ये सीट जेडीयू के पास है और इस बार ये सीट बीजेपी के खाते में आई है। ये सीट सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी का गढ़ मानी जाती है। उनके पिता और मां दोनों ही इस सीट से विधायक रहे हैं।
तेजप्रताप यादव महुआ सीट से लड़ रहे चुनाव
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। महुआ सीट वैशाली जिले के अंतर्गत आती है। ये सीट भी एक तरह से RJD का गढ़ है। तेज प्रताप यादव 2015 में पहली बार महुआ सीट से विधायक बने थे। इस सीट पर राजद ने मुकेश रोशन को प्रत्याशी बनाया है। जबकि एनडीए ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी तेज प्रताप की गैरमौजूदगी में भी RJD को जीत को मिली थी।
विजय सिन्हा लखीसराय से चुनावी दंगल में
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से मौजूदा विधायक हैं और इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के अमरेश कुमार को हराकर जीत हासिल की थी। 2010 से वह लगातार तीन बार इस सीट पर जीतते आ रहे हैं। 25 सालों से लखीसराय सीट पर बीजेपी का प्रभुत्व है। बस बीच में 2005 में एक बार ये सीट राजद के पास चली गई थी।
ये भी पढ़ें-
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 17:09 IST