अपडेटेड 30 September 2025 at 19:32 IST

पावर एहिजा से शुरू होला! BJP में फिर से एंट्री लेने के बाद पवन सिंह की दहाड़; अमित शाह के साथ फोटो शेयर कर विरोधियों पर कसा तंज

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की BJP में एक बार फिर से वापसी हो गई है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए विरोधियों पर तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


BJP में फिर से एंट्री लेने के बाद पवन सिंह की दहाड़ | Image: X@PawanSingh909

भोजपुरी सुपरस्टार और नेता पवन सिंह एक बार फिर सियासी मैदान में उतर गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पावर स्टार ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में वापसी कर ली है। इस कदम ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने अपने X हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए विरोधियों पर तंज कसा है।


पवन सिंह की वापसी पर बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि 'पवन सिंह बीजेपी में हैं और बीजेपी में ही रहेंगे। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से पवन सिंह ने मुलाकात की। करीब 30 मिनट तक दोनों नेताओं के साथ सुपरस्टार से आगे की योजना पर बातचीत की। इससे पहले पवन सिंह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी और पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा-पवन सिंह

पवन सिंह ने X पर बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर साझा करते हुए विरोधियों पर तंज कसा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा। लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक दूसरे से दूर रह सकते है। आज हमारे माननीय गृह मंत्री @AmitShah जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी माननीय @UpendraKushRLM जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।

2024 में भी बीजेपी ने किया था भरोसा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन वह बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से पर्चा भरा, लेकिन हार गए। उनके इस कदम से एनडीए को भी नुकसान हुआ और उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट में हार का सामना करना पड़ा। यही वजह रही कि पहले विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा सोमवार देर शाम उपेंद्र कुशवाहा से मिले थे। यह मुलाकात पवन सिंह संग सुलह-समझौते को लेकर थी। बातचीत के बाद मंगलवार यानी आज पवन सिंह की उपेंद्र कुशवाहा संग मुलाकात तय हुई। दोनों पुराने गिले शिकवे भूलकर गले मिले।

यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

पवन सिंह के आरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। राजनीति जानकारों का मानना है कि अगर पवन सिंह मैदान में उतरते हैं तो शाहाबाद इलाके (बक्सर, भोजपुर, रोहतास और कैमूर की 22 सीटों) पर एनडीए को फायदा मिलने की उम्मीद है। पवन सिंह की बीजेपी में वापसी को बिहार में एनडीए की रणनीति को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका क्या होगी और क्या वह बिहार की सियासत में नया रंग भर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: फाइनल वोटर लिस्ट जारी, मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें चेक
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 September 2025 at 19:32 IST