अपडेटेड 16 October 2025 at 20:09 IST

Khesarilal Yadav: बिहार में बड़ा सियासी खेला, छपरा से चंदा देवी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार तो पति खेसारी लाल यादव ने ठोकी ताल

बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने राजद ज्वाइन कर लिया है।

Follow :  
×

Share


khesari lal Yadav | Image: Instagram

बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने राजद ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव चाहे मैं लड़ूं या मेरी पत्नी, बात एक ही है।

खेसारी लाल यादव ने कहा, "मैंने हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि जैसे मैं मुंबई में अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा हूं, उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल प्रदान कर रहा हूं, वैसे ही बिहार के बच्चों का भविष्य भी हमारे जैसा सुरक्षित हो और हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। इसलिए बदलाव की जरूरत है और मैं उस बदलाव में योगदान देना चाहता हूं। मैं हमेशा से इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और मुझे हमेशा चाचा का आशीर्वाद मिला है। मुझे राबड़ी माता, दीदी और भैया का आशीर्वाद मिला है। सिर्फ मैं ही नहीं, मेरा मानना ​​है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है और मुझे उस बदलाव में योगदान देना चाहिए।"

पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे थे एक्टर

इससे पहले भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा था, "मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ें, मैं उन्हें 4 दिन से मना रहा हूं। अगर वो मान जाती हैं तो नामांकन दाखिल करेंगे अन्यथा सिर्फ प्रचार करके भइया (तेजस्वी यादव) को जिताने की कोशिश करूंगा।"

बीजेपी ने दिया मैथिली ठाकुर को टिकट

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है, जो अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस युवा गायिका ने हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

मैथिली ठाकुर को इससे पहले बिहार के लोक संगीत में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी (SNA) के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया था। 

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 20:04 IST