अपडेटेड 14 November 2025 at 18:38 IST
Bihar Election Result: 'वोट बैंक के लिए घुसपैठिओं को संरक्षण देने वालों को जनता का करारा जवाब', बिहार की जीत पर अमित शाह की प्रतिक्रिया
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक आए रुझानों के अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA को बड़ी जीत मिल रही है। NDA ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस जीत के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार वासियों को बधाई दी है और जंगलराज को घेरा है।
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) और INDI महागठबंधन के बीच 243 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन जैसे ही नतीजा समाने आया वैसे ही महागठबंधन का सुपाड़ा साफ हो गया है। महागठबंधन इस बार 30 के पार भी नहीं पहुंची है।
बिहार विधानसभा चुनाव परिमाण में यह तय हो गया है कि एनडीए आगे हैं और CM नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने बहुत आसानी से 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं राजद, कांग्रेस आदि महागठबंधन पार्टियों की लोटिया गुल हो गई। अब तक आए रुझानों से पता चलता है कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए की भारी जीत से पार्टी के लगभग हर नेता खुश है। बिहार की जीत की खुशी में गृह मंत्री अमित शाह ने भी खुशी जाहीर की है और INDI महागठबंधन को घेरने का काम किया है।
'जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति'-अमित शाह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार वासियों को बधाई देते हुए INDI महागठबंधन का कटाक्ष किया है। X पर लिखते हुए उन्होंने लिखा है कि 'जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएं, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा'। X पर उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार को बधाई भी दी है।
'जीत घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ'-अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि 'बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ।' आगे वो लिखते हैं कि 'बिहार वालों ने पूरे देश का मूड बता दिया है।' अपने बधाई में उन्होंने माताओं-बहनों को भी आश्वस्त किया है।
'कांग्रेस आज आखिरी पायदान पर'-अमित शाह
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करीब 200 से आगे चल रही एनडीए सरकार को अमित शाह बधाई देते हुए राहुल गांधी क पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने X पर लिखते हुए कहा है कि 'राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।'
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 18:28 IST