अपडेटेड 24 October 2025 at 17:27 IST
75-75 हत्याओं से सिवान की भूमि को लहूलुहान किया, ये मोदी और नीतीश राज है, 100 शहाबुद्दीन आ जाए बाल बांका नहीं कर सकता- अमित शाह की दो टूक
Amit Shah in Siwan: प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
Amit Shah in Siwan: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से चुनावी रैली की शुरुआत हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपनी रैली की हुंकार बिहार के समस्तीपुर से भरी वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के गृह जिला सिवान से अपनी चुनावी जनसभा का शुभारंभ किया है।
सिवान की जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह सिवान की भूमि महान राजेंद्र बाबू की भूमि। राजेंद्र बाबू हमारे देश के पहले राष्ट्रपति बने, संविधान सभा के अध्यक्ष रहे और आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेता राजेंद्र बाबू की इस भूमि को मैं बार-बार प्रणाम करना चाहता हूं।" उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद मेरा सबसे पहला दौरा सिवान में हो रहा है। अमित शाह ने चुनावी मंच से पूर्व की लालू सरकार और सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके बेटे ओसामा को निशाने पर लिया।
शहाबुद्दीन का पूरा खौफ, अत्याचार, हत्याएं ये सारा सिवान ने सहा है - अमित शाह
अमित शाह ने सिवान की धरती से कहा, "20-20 साल तक ये लालू-राबड़ी के जंगलराज को इस सिवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन का पूरा खौफ, अत्याचार, हत्याएं ये सारा सिवान ने सहा है। भूमि लहूलुहान हो गई। मगर सिवान वालों ने झुकने का नाम नहीं लिया। लालू-राबड़ी राज को समाप्त कर दिया।"
सौ शहाबुद्दीन आ जाएं, किसी का बाल-बांका नहीं हो सकता - अमित शाह
गृह मंत्री ने आगे कहा, "20 साल तक एक कैटेगरी हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन 75-75 केस, दो-दो कारावास, ट्रिपल मर्डर, एसपी एस. सिंघल पर हमला, चंद्रशेखर और दो साथियों की हत्या, छोटे लाल गुप्ता की हत्या, मुन्ना चौधरी की हत्या, व्यवसायी के बेटे को तेजाब में नहलाकर गला दिया था, गला दिया था। मगर मेरे सिवान की बहादुर जनता शहाबुद्दीन के सामने कभी सरेंडर नहीं हुई।"
अमित शाह ने कहा, "इसी शहाबुद्दीन के बेटे (ओसामा) को रघुनाथपुर से फिर से एक बार लालू ने खुद टिकट देने का काम किया है। मगर मैं सिवान वालों को कहने आया हूं, अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का राज है, सौ शहाबुद्दीन आ जाएं, किसी का बाल-बांका नहीं हो सकता।"
उन्होंने आगे कहा, "सिवान वालों इसी भूमि से लालू-राबड़ी को जवाब दे दो, फिर से जंगलराज को नहीं आने देंगे। ओसामा (शहाबुद्दीन का लड़का) को नहीं जीतने देंगे। शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं जीतने देंगे। "
यहां देखें पूरा वीडियो
सिवान में एनडीए के उम्मीदवार
सिवान जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं। इनमें एनडीए ने सभी आठों सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारा है।
- सिवान - मंगल पांडेय (बीजेपी)
- जीरादेई - भीष्म प्रताप कुशवाहा (जदयू)
- दरौली - विष्णु देव पासवान (लोजपा-रामबिलास)
- रघुनाथपुर - जीसू सिंह (जदयू)
- दरौंदा - कर्णजीत सिंह/ व्यास सिंह (जदयू)
- बड़हरिया - इंद्रदेव सिंह पटेल (भाजपा)
- गोरेयाकोठी - देवेशकांत सिंह (भाजपा)
- महाराजगंज - हेमरानारायण साह (जदयू)
243 सीटों पर दो चरणों की वोटिंग के 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनके लिए वोटिंग होनी है। बीते दिनों भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में कुल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को होगा। दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे। किसी भी पार्टी या गठबंधन को बिहार में अपनी सरकार बनाने को लेकर बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीतना जरूरी है।
ये भी पढ़ें - Bihar Election: चुनावी कयासों पर सीएम ने लगाया विराम, PM मोदी के सामने CM नीतीश कुमार का ऐलान- JDU हमेशा NDA का हिस्सा रहेगी
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 17:27 IST