अपडेटेड 4 November 2025 at 12:56 IST
'बिहार में राहुल बाबा ने निकाली घुसपैठिया बचाओ यात्रा', दरभंगा की रैली में कांग्रेस-RJD पर जमकर बरसे अमित शाह
Amit Shah in Darbanga: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में रैली की। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस-RJD और लालू यादव-राहुल गांधी रहे। उन्होंने कहा कि लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। ये कितनी भी यात्रा निकाल लें, लेकिन हम देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण का चुनाव प्रचार का आज (4 नवंबर) आखिरी दिन है। शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इससे पहले यहां दिग्गजों ने मैदान में उतरकर पूरी ताकत झोंक दी हैं। चुनाव प्रचार थमने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा में रैली को संबोधित करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन को जमकर निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि पहले मुगलों, अंग्रेजों और आजादी के बाद में कांग्रेस और RJD प्रमुख लालू यादव ने राम मंदिर बनने से रोका, लेकिन PM मोदी ने इसे पूरा कर दिया।
चेहरा बदलकर वापस आना चाहता है जंगलराज- शाह
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार ने 15 साल तक लालू-राबड़ी का जंगलराज देखा है। आप वो फिर से लाना चाहते हैं क्या? ये जंगलराज चेहरा और भेष बदलकर चुपके से वापस आना चाहता है। हमारा काम है, कमल का बटन दबाकर, जंगलराज को रोककर, दरभंगा को विकसित जिला बनाने का।
उन्होंने कहा कि मैं लालू जी और राहुल से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक केंद्र में UPA सरकार थी और यहां पर 15 साल तक लालू-राबड़ी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन दरभंगा के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। मोदी जी की सरकार बनी और दरभंगा में AIIMS बनाने का काम हमने किया। मिथिला, कोसी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके के लोगों को अब पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज दरभंगा AIIMS में हो जाएगा।
'घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं लालू-राहुल'
कांग्रेस नेता को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि 2.5 महीने पहले राहुल बाबा यहां आए थे और एक यात्रा निकाली थी, जो 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' थी। लालू और राहुल घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। ये कितनी भी यात्रा निकाल लें, लेकिन हम देश से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम करेंगे।
'ना लालू का बेटा CM बनेगा, ना सोनिया का बेटा PM'
उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। मैं कहना चाहता हूं ना लालू जी का बेटा मुख्यमंत्री बनने वाला है और ना सोनिया जी का बेटा प्रधानमंत्री क्योंकि इनके लिए वैकेंसी ही नहीं हैं। यहां बिहार में नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं और केंद्र में मोदी जी प्रधानमंत्री हैं।
रैली में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद मोदी जी ने मिथिलांचल से ही पूरे देश से वादा किया था कि इसका बदला बहुत ही निर्ममता से लिया जाएगा। सिर्फ 20 दिनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हुआ और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 12:56 IST