अपडेटेड 5 November 2025 at 14:48 IST

Bihar Election: 'पूरा देश बिहार की ओर देख रहा है, हम 'अग्निवीर' को खत्म करेंगे...', नवादा में अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा

Akhilesh Yadav: बिहार के नवादा में रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जमकर बीजेपी पर बरसे। उन्होंने नौकरी से लेकर अग्नवीर और महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी को घेरा।

Follow :  
×

Share


Akhilesh Yadav in Bihar, Nawada | Image: X

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के मैदान में उतरकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जमकर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आज (5 नवंबर) को नवादा में महागठबंधन के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया। मैं देख रहा हूं कि जनता के बीच में एक विशेष उत्साह और लगाव तेजस्वी के लिए दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार तो बिहार में बदलाव की बियार चल रही है, बिहार बदलेगा सरकार बदलेगी।

BJP के एजेंडे में नौकरी नहीं- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि बिहार के नौजवान नया मुख्यमंत्री तेजस्वी को बनाने जा रहे हैं। उन्होंने एनडीए को घेरते हुए कहा कि कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि नौकरी कहां से देंगे। ये बीजेपी वाले तो पूछ ही सकते हैं कि क्योंकि नौकरी बीजेपी के एजेंडे में कभी नहीं रही। क्योंकि नौकरी अगर बीजेपी के एजेंडे में होती तो 10 साल के केंद्र और 20 साल के बिहार का हिसाब-किताब बताते कि इन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी है।

'अग्निवीर खत्म कर देंगे'

अग्निवीर को लेकर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी दूर, हमारा नौजवान फौज में भर्ती होना चाहता है, वर्दी पहनना चाहता है, लेकिन इन्होंने वर्दी पहनन भी दूर कर दिया नौजवानों का जबसे अग्निवीर लेकर आए हैं। उन्होंने दावा किया कि हम लोग ये व्यवस्था ही खत्म करेंगे। इसलिए देश बिहार की तरफ देख रहा है और हमें खुशी है इस बात की कि बिहार की जनता ने हमेशा देश को संदेश भेजने का काम किया। जब कभी भी देश पर या राजनीति पर संकट आया तो यहां की महान जनता ने ना सिर्फ बिहार बल्कि देश के लिए संदेश देने का काम किया।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इतनी महंगाई बढ़ाई है बीजेपी वालों ने कि गरीबों का पारले जी बिस्किट का पैकेट भी छोटा कर दिया। बाजार में जाओ और देखो आप। जब से बीजेपी की सरकार आई है, हमारे आपके पारले जी बिस्किट का पैकेट भी छोटा कर दिया। केवल पैकेट छोटा ही नहीं हुआ है। डीजल-पेट्रोल कहां पहुंच गया और ये लोग खुद को विश्वगुरु कहते हैं।

बिहार में पहले चरण के लिए गुरुवार (6 नवंबर) को वोटिंग होनी है। वहीं, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। कई दिग्गज नेता मैदान में उतरकर धुआंधार प्रचार कर अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। सेकंड फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को है। 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Election: पहले चरण के मतदान से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, संजय सिंह ने थामा BJP का दामन; मुंगेर से थे जनसुराज के प्रत्याशी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 14:48 IST