अपडेटेड 6 November 2025 at 12:28 IST

Bihar Election 2025 : नीतीश कुमार या भाई तेजस्वी यादव, जीत के बाद तेज प्रताप यादव किसे देंगे समर्थन? दिया ये जवाब

Tej Pratap Yadav: बिहार के पहले चरण का मतदान जाती है। पहले चरण में विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव बड़ा बयान आया है कि जो अच्छा काम करेगा उसका साथ देंगे।

Follow :  
×

Share


तेज प्रताप यादव किसे देंगे समर्थन? दिया बड़ा बयान | Image: ANI

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान आज यानी 6 नवम्बर से सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव के पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवम्बर को है।
चुनाव में कई सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन शक्ति जनता दल के बीच बीच जोरदार मुकाबला है। पहले चरण में एक तरफ तेजस्वी यादव तो दूसरी तरफ सम्राट चौधरी के अलावा तेज प्रताप यादव की भी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। आपको बात दें कि जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने के बाद तेज प्रताप ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद बिहार की राजनीति गरम हो गई है। उसने बताया कि रिजल्ट आने के बाद किसे समर्थन देंगे।

‘रोजगार-बदलाव लाएगा उसका देंगे साथ’-तेज प्रताप यादव

जी हां, वोट देंगे के बाद तेज प्रताप यादव ANI के बाद करते हुए बड़ा बयान दिया है। बातचीत में उन्होंने कहा कि 'किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे।' आगे वो कहते हैं कि 'जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है'। 

'हमारे पिता जी कहते थे'-तेज प्रताप यादव

ANI से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है। जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे'

'लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है'-तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने 'वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे' में आगे जोड़ते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है'।

ये भी पढ़ें: बिहार में दूसरे चरण के लिए प्रचार हुआ तेज, आज पीएम मोदी करेंगे दो चुनावी रैलियां, शाह, नड्डा और राजनाथ सिंह की भी कई जनसभाएं

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 12:28 IST