अपडेटेड 6 October 2025 at 15:54 IST
बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले इस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 11 सीटों पर की नाम की घोषणा
Bihar Election : आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इन 11 प्रत्याशियों में दो महिलाओं को टिकट दिया गया है।
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान होने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। यह घोषणा पार्टी की ओर से पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां बिहार प्रभारी अजेश यादव और राज्य अध्यक्ष राकेश यादव मौजूद थे। AAP ने स्पष्ट किया है कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और बिहार की द्विध्रुवीय राजनीति में एक तीसरा विकल्प पेश करेगी।
आम आदमी पार्टी ने सोमवार (06 अक्टूबर, 2025) को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इन 11 प्रत्याशियों में दो महिलाओं को टिकट दिया गया है। यह सूची पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक दस्तावेज पर आधारित है, जिसमें अलग-अलग जिलों से उम्मीदवारों को चुना गया है। AAP का मानना है कि ये उम्मीदवार स्थानीय मुद्दों को समझते हैं और राज्य के विकास में योगदान देंगे।
बिहारी में भी आम आदमी पार्टी की रणनीति दिल्ली और पंजाब में लागू किए गए "केजरीवाल मॉडल" पर आधारित है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और जन कल्याण पर जोर दिया जाता है। चुनाव अभियान में प्रवास, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। अजेश यादव ने कहा, "बिहार के युवा रोजगार की तलाश में राज्य छोड़ रहे हैं, महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है और भ्रष्टाचार अब भी जारी है। बिहार के लोगों को ईमानदारी और विकास पर आधारित विकल्प की जरूरत है।"
सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा
पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट ऐसे समय में जारी की है जब NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे की बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई सूची जारी नहीं हुई। AAP बिहार चुनाव में पहली पार्टी बन गई है जिसने उम्मीदवारों की घोषणा की।
बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की उम्मीद है, और सभी 243 सीटों पर मतदान होगा। AAP ने पहले ही घोषणा की थी कि वह बिना किसी गठबंधन के बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 15:38 IST