अपडेटेड 9 February 2025 at 23:15 IST
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी की, उपराज्यपाल को सौंपी सूची
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव की अधिसूचना की एक प्रति सौंप दी है।
Delhi assembly elections: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव की अधिसूचना की एक प्रति सौंप दी है, जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों की जानकारी है। इसी के साथ आयोग ने चुनाव प्रक्रिया पूरी की और इसे ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी’’ चुनाव बताया।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीट पर जीत हासिल की तो वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीट ही हासिल कर पाई। वहीं, कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई। ‘आप’ ने 2020 के चुनाव में 62 और 2015 में 67 सीटें जीती थीं।
निर्वाचन आयोग ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रधान सचिव अजय कुमार और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एलिस वाज ने नव निर्वाचित उम्मीदवारों की सूची वाली अधिसूचना उपराज्यपाल को सौंप दी है।
निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 की चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।’’
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और आठ फरवरी को मतगणना की गई थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 23:15 IST