अपडेटेड 9 February 2025 at 21:29 IST
'जब सत्ता में थीं तब काम नहीं किए...अब खिसियानी बिल्ली...', विजेंद्र गुप्ता का पूर्व सीएम आतिशी पर हमला
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) और आतिशी पर हमला करते हुए कहा कि उनका हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाला है।
Delhi: बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) और आतिशी पर हमला करते हुए कहा कि उनका हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे वाला है। जब उनको समय मिला था, उसमें तो उन्होंने कुछ किया नहीं, उनको लग रहा है, बीजेपी सब करने वाली है तो इनका वो हाल है। सौ चूहें खाकर बिल्ली हज को चली, अब इनको काम याद आ रहे हैं। जब ये सत्ता में थे तो ये काम से बेखबर थे, तब ये मस्त थे, तब ये लोगों के दर्द पर हंस रहे थे। अब जनता बीजेपी का सुशासन और AAP के कुशासन का अंतर देखेगी।
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं तो विधायक हूं, विधायक था, 48 विधायकों में से एक हूं, पार्टी जिसको चाहेगी, सब बराबर हैं, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। संगठनात्मक बैठक है, लोकसभा क्षेत्र अनुसार हो रही है। हर लोकसभा में कितने-कितने विधायक चुनकर आए, वोट प्रतिशत और जीत के मार्जिन पर बात हुई।
दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत हुई है। बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। 70 में 48 सीटें जीतकर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। बीते 10 सालों से दिल्ली की सरकार में रही आम आदमी पार्टी (AAP) को महज 22 सीटों पर जीत हासिल हुई है, इसके अलवा अरविंद केजरीवाल सहित सभी मंत्री चुनाव हार गए, सिर्फ आतिशी ही चुनाव जीत सकीं। कांग्रेस के खाते में लगातार तीसरी बार शून्य का आंकड़ा ही आया।
दिल्ली में BJP से CM की रेस में कौन-कौन नेता?
प्रवेश वर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। हालांकि बीजेपी में और भी कई बड़े चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं और अपनी दावेदारी भी ठोक सकते हैं। इन नेताओं में विजेंद्र गुप्ता से लेकर हरीश खुराना, मनजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम लिस्ट में रखा जा सकता है। इनके अलावा तरविंदर सिंह मारवाह का नाम भी हो सकता है, जिन्होंने जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को हराया है। सार्वजनिक मंच से अमित शाह भी तरविंदर सिंह मारवाह की जमकर तारीफ कर चुके हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 February 2025 at 21:29 IST