अपडेटेड 8 February 2025 at 14:33 IST
Delhi Results: केजरीवाल को 'राजा' नहीं बना पाए अवध ओझा, पटपड़गंज से BJP उम्मीदवार रविंद्र नेगी ने 28 हजार वोटों से दी मात
Delhi Results: शिक्षक से चुनावी राजनीति में एंट्री करने वाले पटपड़गंज से सीट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा 28072 वोटों के चुनाव हार गए हैं।
Delhi Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजीते सामने आ चुके हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है और प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। सिर्फ मुख्यमंत्री आतिशी हैं जो अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं।
शिक्षक से चुनावी राजनीति में एंट्री करने वाले पटपड़गंज से सीट आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा 28072 वोटों के चुनाव हार गए हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रविद्र सिंह नेगी ने करारी शिकस्त दी है। बीजेपी उम्मीदवार को 74060 वोट मिले तो आप उम्मीदवार को 45,988 वोट हासिल हुए। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही और 16,549 वोट के साथ संतोष करना पड़ा।
अरविंद केजरीवाल हारे चुनाव
आम आदमी पार्टी के संयोजन और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इस जीत के बाद प्रवेश वर्मा को दिल्ली में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी अटकलें लगने लगी हैं। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
मनीष सिसोदिया जंगपुरा से हारे चुनाव
आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे, 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी। इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया। अब उन्हें यहां भी हार मिली है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 14:33 IST