अपडेटेड 8 February 2025 at 13:53 IST

Delhi Election Results: जिसे बताया टेंपरेरी CM, जनता ने उसी को जिताया, BJP की आंधी में उखड़ गए केजरीवाल; जीत गईं आतिशी

Delhi Results: CM आतिशी को केजरीवाल ने 'टेंपरेरी' बताया था वही आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं और अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए।

Follow : Google News Icon  
kejriwal & atishi
kejriwal & atishi | Image: PTI

Delhi Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी 27 साल के वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है। सबसे अहम बात ये है जिन CM आतिशी को केजरीवाल ने 'टेंपरेरी' बताया था वही आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं और अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए।

आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चुनाव हार चुके हैं। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है। सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन सहित कई नेता चुनाव हारे हैं। सिर्फ मुख्यमंत्री आतिशी ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं।

AAP की टॉप लीडर्स चुनाव हारी

आम आदमी पार्टी की सबसे टॉप लीडर्स ही दिल्ली में चुनाव हार गई है। इन लीडर्स में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती चुनाव हार चुके हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी हार की लाइन में खड़े हैं। मालवीय नगर में सोमनाथ भारती को हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आतिशी ने कालकाजी में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हरा आम आदमी पार्टी की थोड़ी लाज बचाने की कोशिश की है।

Advertisement

दिल्ली में BJP से CM की रेस में कौन-कौन नेता?

प्रवेश वर्मा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। हालांकि बीजेपी में और भी कई बड़े चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री बनने के काबिल हैं और अपनी दावेदारी भी ठोक सकते हैं। इन नेताओं में विजेंद्र गुप्ता से लेकर हरीश खुराना, मनजिंदर सिंह सिरसा का भी नाम लिस्ट में रखा जा सकता है। इनके अलावा तरविंदर सिंह मारवाह का नाम भी हो सकता है, जिन्होंने जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को हराया है। सार्वजनिक मंच से अमित शाह भी तरविंदर सिंह मारवाह की जमकर तारीफ कर चुके हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब कांग्रेस, याद आया शीला दीक्षित का वो दौर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 13:53 IST